चकला गांव में पसरा मौत का सन्नाटा

By: Aug 14th, 2018 12:12 am

कंडाघाट —कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत हिन्नर के चकला गांव में मकान पर मलबा गिरने के  कारण पुरा का पुरा परिवार दबने की सूचना क्षेत्र में  आग की तरफ फैली। सभी लोग घरों से बाहर निकल कर घटना स्थल की और भागे जब क्षेत्र के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो घटना स्थल  का दश्य देख कर सभी के होश उड़ गए।  इस दौरान लोगो की चीख पुकार से चकला गांव गुज उठा। जानकारी के अनुसार चकला गांव मे रहने वाले रुप राम जो कि पिछले कल  अपने रिस्तेदारों के घर गए थे जब वह सोमवार सुबह साढ़े छह बजे अपने धर  पहुंचे तो घर का नजारा ही कुछ और था। उनका एक मकान का कमरा मलबे मे दबा हुआ था जबकि दूसरा कमरा इस की चपेट मे आने से बच गया। इस  कमरे में रूप राम की पत्नी लज्जा सोई हुई थी।  जो मकान मलबे की चपेट में आया था उस के अंदर रूप राम का बेटा देवेंद्र उसकी पत्नी मीना व उनके दो बच्चे आदित्य व हर्षिता दबे हुए थे।  इस की सूचना राम स्वरूप ने गांव के लोगों को सबसे पहले दी। सूचना मिलने के बाद गांव के लोग अपने काम काज को छोड़़कर बारिश में ही रूप राम के घर की ओर भागे। जब लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो सबके होश उड़ गए।  स्थानीय लोगों ने मकान के अंदर मलबे मे दबे सभी चारों के शवों को बाहर निकाला। इस दौरान स्थानीय लोगो ने इस की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी।  मृतक बच्च्चों की दादी लज्जा ने बताया कि बीते कल उनके पति रूप राम किसी काम से रिश्तेदारों के चले गए थे घर पर उनका बेटा उसकी पत्नी और दनके दो बच्चे जो अपने कमरे मे सोए हुए थे जबकि मैं दूसरे कमरे मे सोई हुई थी। रात्रि करीब साढ़े चार बजे मकान  से टकराने की आवाज आई और देखते ही देखते मलबा बेटे वाले कमरे में जा गिरा। इस घटना में उसका बेटा , बहू व दो बच्चे दब गए और उनकी मौत हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App