चोकसी के प्रत्यर्पण में भारत की मदद करेगा ऐंटीगा

By: Aug 10th, 2018 12:03 am

सेंट जॉन— ऐंटीगा ने भरोसा दिलाया है कि वह हजारों करोड़ का पीएनबी घोटाला कर देश से भागे हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए भारत के साथ सहयोग करेगा। ऐंटीगा की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनप्रीत वोहरा तीन अगस्त को ऐंटीगा गए थे और वहां के विदेश मंत्री से मुलाकात की थी। ऐंटीगा न्यूज रूम की खबर के मुताबिक, वोहरा ने ऐंटीगा के विदेश मंत्री ईपी चेट ग्रीन से चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर चर्चा की। बैठक के दौरान वोहरा ने ग्रीन को प्रत्यर्पण आवेदन भी सौंपा। वोहरा के साथ उच्चायुक्त वेंकटचलन महालिंगम, जो ऐंटीगा और बारबूडा के मान्यता प्राप्त प्रतिनिधि हैं और भारत सरकार के वरिष्ठ कानूनी सलाहकार डाक्टर प्रदीप चौधरी भी थे। ऐंटीगा न्यूज रूम ने ग्रीन को कोट करते हुए लिखा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि ऐंटीगा और बारबुडा जिम्मेदारीपूर्ण रवैया अपनाएगा और इस मसले पर भारत सरकार के साथ सहयोग करेगा। कुछ प्रक्रियाएं हैं, जिनका पालन करना जरूरी है, लेकिन इसके बाद आप हमें कानून के शासन के लिए प्रतिबद्ध सरकार के तौर पर पाएंगे। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पांच अगस्त को वापसी से पहले ऐंटीगा के विदेश मंत्री से फॉलो-अप मीटिंग भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App