छडोल के पास लैंडस्लाइड होने से 3 घण्टे बाधित रहा एनएच 205

By: Aug 12th, 2018 1:14 pm

राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़मनाली 205 सुबह करीब 7:00 बजे छडोल के पास पहाड़ी से पत्थर गिर जाने से सड़क के दोनों तरफ जाम की लंबी लंबी कतार लग गयी जिसके कारण बाहरी राज्य से आए हुए पर्यटकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण सभी बस रूट एक घंटा लेट होगए यातायात को नियमित रुप से चलाने के लिए 3:00 घंटे लग गए pwd विभाग के कर्मचारियों को जैसे ही सूचना मिली तूूरन्त मौके पर पहुंच गए लेकिन यात्रियों ने कुछ ना सोच समझकर वहां से गाड़ियां निकालने शुरू कर दी जिसमें बताया जा रहा है कि वहां पर कुछ गाड़ियां को नुकसान भी पहुंचा है लेकिन जान माल का किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है Hp24d 1878 ये जीप बाल बाल बच यहां पर कोई बड़ा हादसा होने से बच गया इस गाड़ी के आगे बाली जीप निकल गई उतनी देर में ऊपर से स्लाइडिंग हो गई चालक ने होशियारी से गाड़ी को एक दम गाड़ी को पिछे करता तो कई जाने जा सकती थी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App