छापे में मिली रकम को उड़ाने वाला हिरासत में

By: Aug 13th, 2018 12:02 am

फरीदकोट – एक ड्रग पेडलर के घर में छापे में मिली रकम में से पैसे उड़ाने के आरोप में एक पुलिस निरीक्षक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मादक पदार्थ विरोधी प्रकोष्ठ ने सात अगस्त को सुनीता रानी को पांच किलो चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। बाद में प्रकोष्ठ में तैनात पुलिस निरीक्षक रमेशपाल सिंह ने सुनीता के घर पर छापा मारा और दो लाख तैंतालीस हजार रुपए बरामद किए। मोगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पता चला कि निरीक्षक ने बरामद रकम में से 97300 रुपए तो महिला के परिवार को लौटा दिए, लेकिन बाकी रकम अपने पास रख ली। इस रकम की बरामदगी का जिक्र उसने सुनीता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भी नहीं किया। यह जानकारी मिलते ही एसएसपी ने पुलिस उपायुक्त हरिंदर सिंह को जांच के निर्देश दिए और जांच के बाद रमेशपाल सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस निरीक्षक के घर पर छापा मारकर एक लाख चौबीस हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। रमेशपाल सिंह को मोगा की उ एक अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App