छेड़छाड़ के मामले को दवा रही भाजपा

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर —हिमाचल में एक बार फिर से देवभूमि शर्मनाक हुई है। बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार हर प्रयास कर रही है, लेकिन धरातल में बेटियां बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही एक वाक्या नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र  का सामने आया है। जहां पर एक नाबालिग लड़की के साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की है। इसको लेकर नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाकर उचित कार्यवाई की मांग उठाई है।  सोमवार को बिलासपुर में नयनादेवी के विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने पत्रकारवार्ता के दौरान नाबालिग के परिजनों सहित इस मामले को उठाया है। रामलाल ठाकुर ने भाजपा के एक नेता पर आरोप लगाए हैं कि वह इस मामले को दबाने में लगे हुए है, क्योंकि जो आरोपी इस मामले में जुड़ा हुआ है वह भाजपा नेता के बड़े करीबी है। वहीं, पत्रकारवार्ता में नाबालिग के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर भी प्रश्न उठाए हैं कि पुलिस इस मामले को लेकर गलत धारा लगा कर कार्रवाई कर रही है। क्योंकि इस मामले में पुलिस भी भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रही है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उन्हें संदेह यह हो रहा है कि भाजपा के दवाब में आकर पुलिस इस आरोपी को छोड़ देंगी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग को कुछ दिनों से आंख में दिक्कत आ रही थी। इसके चलते वह अपने चाचा के साथ रविवार शाम छह बजे वहां स्थित एक व्यक्ति के पास झाड़-फूंक करवाने के लिए चली गई है। इस दौरान जब वह उस व्यक्ति के घर पहुंची तो उस व्यक्ति ने नाबालिग के चाचा को कमरे से बाहर भेज दिया। उसके बाद नाबालिग के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। नाबालिग तुरंत कमरे से भाग गई और अपने चाचा को घर जाने के लिए कहा। जैसे ही वह घर पहुंचे तो नाबालिग ने घबराते हुए सारी दास्तां अपने परिजनों को बताई। इसको लेकर परिजनों की पैरों तले जमीन खिस्क गई। परिजनों ने तुरंत प्रभाव से इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने देर रात को आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन, विधायक रामलाल ठाकुर ने पुलिस प्रशासन की कार्र्यप्रणाली पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि इस मामले को दबाने के लिए भाजपा के एक नेता का बड़ा हाथ है। क्योंकि इस मामले में जो धारा लगाई जानी चाहिए वह धारा पुलिस नहीं लगा रही है। इसके चलते व्यक्ति आसान तरीके से पुलिस इस मामले से बाहर निकल सकता है। विधायक ने मांग उठाई है कि इस संदर्भ में सख्त से सख्त धारा लगाकर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घटे। इस मौके पर नाबालिग के परिजन समेत जिला कांग्रेस के महासचिव संदीप सांख्यान मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App