जांदनिया में बरसाती खड्ड ने तबाह की फसलें

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब-उपमंडल पांवटा साहिब के सतौन-श्रीरेणुकाजी रोड पर स्थित जांदनिया में बारिश फसलों पर कहर बनकर टूटी है। यहां पर बरसाती खड्ड ने किसानों की सैकड़ों बीघा भूमि पर लगी फसलों को तबाह कर दिया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। तहसील कमरऊ के फील्ड कानूनगो ने संबंधित पटवार सर्किल के पटवारी को नुकसान की रिपोर्ट बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जांदनिया में एक बरसाती खड्ड है जो बरसात के दौरान भयंकर रूप धारण कर लेता है। कई साल पहले भी इसी खड्ड के तले कई मकान दब गए थे, जिनका नामोनिशान आज तक नहीं मिला है। उसके बाद यहां के लोग साथ ही बस गए थे लेकिन यह खड्ड यहां पर भी इनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। बारिश के दौरान इस खड्ड में पानी बढ़ने से भारी मात्रा में मलबा आता है। अंबोण क्षेत्र के पास बरसात के दौरान पानी एकत्रित होकर झील का आकार ले लेता है जो भारी बारिश के बाद टूट जाती है जिससे भारी तबाही होती है। रविवार की रात को भी कुछ ऐसा ही हुआ और पानी का बहाव लोगों के खेतों की तरफ मुड़ गया। स्थानीय निवासी बलबीर पुंडीर, राकेश शर्मा और सुरेश शर्मा आदि ने बताया कि बरसाती खड्ड से आए मलबे से किसानों के खेतों में लगी फसल चौपट हो गई है। खेतों में मलबा घुसने से मक्की और अदरक की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही उपगांव के लिए सड़क पर बने बस स्टैंड भवन में भी मलबा घुस गया है। इस स्टैंड का अभी उदघाटन भी नहीं हुआ है। किसानों ने बरसात से हुए नुकसान की भरपाई की प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई है। वहीं पांवटा साहिब के मालगी की सड़क बरसात के कारण बंद हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App