जामना में डेंगू से एक की मौत

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

शिलाई —मस्तभौज के गांव जामना में एक 51 वर्षीय व्यक्ति की डेंगू बुखार से मौत हो गई है, जिससे समूचे शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्राम जामना निवासियों ने स्वास्थ्य विभाग सिरमौर से चिकित्सकों का दल गांव में भेजने की मांग की है।  शिलाई विधानसभा के गांव जामना निवासी 51 वर्षीय लोक निर्माण विभाग में कार्यरत तोता राम पुत्र जाती राम की डेंगू बुखार से पीजीआई में मौत हो गई। जिला सिरमौर का यह दूसरा मामला है। तोता राम को सात तारीख को बुखार हुआ था। परिजन उसका इलाज करवाते रहे। जब मर्ज बढ़ता रहा तो परिजन उसे नौ अगस्त को शाम को डा. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कालेज नाहन ले गए तथा 10 अगस्त को नाहन मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। जब वह ठीक नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया, जहां मंगलवार सुबह तीन बजे इलाज के दौरान तोता राम की मौत हो गई। ग्राम पंचायत जामना के प्रधान विंकेश धीमान व साथ गए तीमारदारों ने बताया कि पीजीआई में तोता राम का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि तोता राम को डेंगू बुखार हो गया है जो बेकाबू हो गया है। इलाज की देरी हो गई है। परिजनों ने मंगलवार को पैतृक गांव में तोता राम का अंतिम संस्कार कर दिया है। उधर, इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. संजय शर्मा ने बताया कि वह मेडिकल कालेज से रिकार्ड मंगवा रहे हैं कि उससे सही पता चल जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य खंड अधिकारी राजपुरा को आदेश जारी कर दिए हैं कि गांव जामना में चिकित्सकों का दल लेकर जाकर जांच करें।

गांव में भेजें डाक्टरों की टीम

जामना पंचायत के प्रधान विंकेश धीमान, उपप्रधान बहादुर सिंह, वार्ड सदस्य प्रदीप सिंह, नीलम देवी, ग्रामीण सूरत सिंह चौहान, व्यापार मंडल जामना के प्रधान बलबीर चौहान, कल्याण सिंह, महिला मंडल जामना की अध्यक्ष शीला देवी सहित ग्रामीणों ने कहा कि पूरा इलाका दहशत में है कि ऐसा कौन सा बुखार है कि एक बार रोगी बिस्तर पर लेट गया वह पीजीआई में भी ठीक नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग सिरमौर से मांग की है कि एक चिकित्सकों का दल गांव में भेजा जाए तथा लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि लोग दहशत से उभर सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App