जिप उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

 धर्मशाला —प्रदेश के सबसे बडे़ जिला कांगड़ा के जिप उपाध्यक्ष के खिलाफ हाउस ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है। इस अविश्वास प्रस्ताव में 32 सदस्यों ने हस्ताक्षर कर जिला परिषद उपाध्यक्ष को हटाने की मांग की है। सोमवार को धर्मशाला में जिला परिषद कांगड़ा की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिला भर के 55 सदस्यों में से 49 सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष मधु गुप्ता ने की। एडीसी केके सरोज विशेष रूप से मौजूद रहे। त्रैमासिक बैठक में सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों की सड़कों, हैंडपंप, रास्तों, वर्षाशालिकाओं के निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इसके साथ ही हाउस में कुछेक सदस्यों ने मांग उठाई की उनके द्वारा पंचायतों को जारी की गई राशि को प्रधान खर्च नहीं कर रहे हैं और पैसा लैप्स होने की कगार पर है। सदस्यों ने कहा कि कुछेक पंचायत प्रधान आपसी रंजिश या राजनीतिक भेदभावों के चलते पैसे को खर्च नहीं कर रहे हैं। इसके बाद बैठक में जिप सचिव ने पिछले कार्यों के व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की, और प्रदेश सरकार द्वारा जिला परिषद कांगड़ा को दिए गए पांच करोड़ 74 लाख 18 हजार 400 रुपए का व्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि इस बजट से जिला कांगड़ा में हरेक जिला परिषद क्षेत्र को दस लाख 43 हजार रुपए के लगभग विकास कार्यों के लिए आंबटित किए जाएगें। जो कि पुरानी गाइडलाइन के अनुसार ही सदस्यों को खर्च करने होंगे। बैठक के समाप्त होने के बाद हाउस में मौजूद 49 जिप सदस्यों में से 32 सदस्यों ने जिप उपाध्यक्ष गगन सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया। अगामी 15 दिनों के भीतर सदस्यों द्वारा पारित किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इस पर हाउस में जिप परिषद सचिव व डीपीओ कांगड़ा अश्वनी शर्मा ने पंचायतों में कार्य न करने वाले प्रधानों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है उन्होंने जल्द कार्य को पूरा नहीं किया तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीसी ने दिलाई शपथ

जिला परिषद कांगड़ा के वार्ड बणी से उपचुनाव में 5093 वोटों से जीत दर्ज करने वाली अरुणा कुमारी ने सोमवार को शपथ ग्रहण की। डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने अपने कार्यालय में अरुणा कुमारी को शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा मधु गुप्ता, उपाध्यक्ष गगन सिंह, डीपीओ अश्वनी शर्मा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App