जिस अागरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतारे गए फाइटर जेट, उस पर हुआ 50 फीट गहरा गड्ढ़ा

By: Aug 1st, 2018 3:57 pm

आगरा – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट अागरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जिसको लेकर पूरे देश में फाइटर प्लेन उतारने को लेकर हो हल्ला मचा था, उसकी पोल पहली ही बरसात में खुल गई। आपको बताते चलें कि इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण रिकॉर्ड समय में किया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसका उद्घाटन किया था। उद्घाटन के समय एक्सप्रेस वे पर वायु सेना के फाइटर प्लेन ने लैंड हुए थे। अभी पिछले साल ही अक्टूबर में भी कई फाइटर प्लेनों ने इस एक्सप्रेस पर अपना जलवा बिखेरा था। जब बुधवार सुबह अागरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड धंसने से एक होंडा सीआरवी कार 50 फ़ीट गहरी खाई में गिरी गई। कार में सवार लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से घायलों को बाहर निकाला। कार अभी भी गहरी खाई में फंसी हुई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा के डौकी क्षेत्र में सर्विस लेन धंसने से एक गिरकर खाई में फंस गई। इसमें कन्नौज जाने के लिए सवार चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि कार अभी निकाली जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले में जांच करने के अलावा मरम्मत कार्य तेज करने के निर्देश दिये हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App