टास्क फोर्स करेगी नशे का खात्मा

By: Aug 17th, 2018 12:05 am

 सोलन —वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश के युवाओं का आह्वान किया है कि वे नशे से दूर रहें और यह सुनिश्चित बनाएं कि सभी युवा नशे को न कहना सीखें। गोविंद सिंह ठाकुर बुधवार को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया। परेड की अगवाई उप निरीक्षक सुनील दत्त ने की। उन्होंने इससे पूर्व चंबाघाट स्थित शहीदी स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं जिलावासियों की ओर से शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि असंख्य वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को स्वतंत्रता दिलवाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार देवभूमि से नशे जैसी सामाजिक कुरीति का अंत करने के लिए दृढ़संकल्प है। नशे के जाल से युवाओं को बचाने के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व हरियाणा मिलकर एक टास्क फोर्स गठित करेंगे। यह टास्क फोर्स नशे के समूल नाश में सहायक सिद्ध होगी। निगम ने इस वर्ष लोगों की सुविधा के लिए 98 नए बस रूट आरंभ किए हैं तथा 103 बस सेवाओं के रूट को बढ़ाया गया है। सोलन जिले में भी आठ नई बस सेवाएं आरंभ की गई है तथा छह बस मार्गों को बढ़ाया गया है। सोलन में निर्मित किया जाने वाला नया बस अड्डा संपूर्ण सुविधा युक्त बनेगा। गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी से आग्रह किया कि नशा विहीन प्रदेश के साथ-साथ हिमाचल को प्लास्टिक मुक्त बनाने में भी सहयोग दें। राज्य सरकार ने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्रेट खली दलीप सिंह राणा को दूत बनाया है। वे इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार से कोई शुल्क नहीं लेंगे। गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर सिरमौर जिला के शहीद सिपाही अजय कुमार के पिता सुरेश कुमार व शहीद कैप्टन संजय चौहान के भाई अजय चौहान को सम्मानित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं छात्रों को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सांसद वीरेंद्र कश्यप, राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, भाजपा के सचिव रतन सिंह पाल, बघाट बैंक के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, उपायुक्त विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. शिव कुमार शर्मा, अधिवक्ता जितेंद्र पाल, सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकरी, गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App