ट्रेन की चपेट में आया युवक

By: Aug 18th, 2018 12:02 am

भिवानी के लोहारू जंक्शन पर हुआ दर्दनाक हादसा

भिवानी— भिवानी के लोहारू जंक्शन पर उस समय इनसानियत तार-तार नजर आई जब  बीकानेर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होते समय गंभीर रूप से घायल हुए राजस्थान के चिड़ावा कस्बे के युवक की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। ट्रेन में चढ़ते समय गिर कर गंभीर रूप से घायल और लहूलुहान युवक सचिन वर्मा(19) को एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई। इस दौरान चार युवकों ने इनसानियत का परिचय देते हुए युवक को स्ट्रेचर पर लादा और  बाजार से करीब 1.5 किलोमीटर दौड़ते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि सचिन वर्मा लोको पायलट की परीक्षा देने चिड़ावा से दिल्ली जा रहा था। इस दौरान लोहारू रेलवे स्टेशन पर बीकानेर से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी में चढ़़ते समय गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों और स्टेशन मास्टर ने एंबुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस के नहीं आने पर कुछ जांबाज युवकों ने उसे स्ट्रेक्चर के सहारे अस्पताल पहुंचाया।

पंचकूला में सरकार के खिलाफ नारेबाजी

पंचकूला—सेक्टर-19 में बरसात एवं सीवरेज का पानी घुसने के बाद धरने पर बैठे लोगों को समर्थन देने हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपप्रधान रंजीता मेहता पहुंची। इस मौके पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी दी। इस मौके पर संगीता, बचना देवी, बविता, अनीता, सुरेंद्र लाडी, रोबिन, निर्मल, नारायणी, रमेश, दीनेश, प्रेम कुमारी, सतीश ने रंजीता मेहता को बताया कि वे पिछले कई सालों से इस समस्या का दंश झेल रहे हैं। इस मौके पर सीएम और विधायक का पुतला भी फूंका गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App