ठियोग में छह सड़कें ठप

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

 ठियोग —सोमवार को ठियोग सहित आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। ठियोग के अधिकतर संपर्क सड़कों के अलावा कई मुख्य सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई है। जबकि इसके अलावा जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। एनएच पांच ठियोग के मतियाना के अलावा कुफरी, छराबड़ा के पास जगह-जगह बंद होने से सुबह के समय यातायात प्रभावित हुआ और बसों की आवाजाही नहीं हो पाई, जिसे बाद में खोला जा सका। इसके अलावा ठियोग की स्थानीय सड़कों में कई जगह ल्हासे गिरने के कारण सड़कें अवरूद्व हो गई है। ठियोग सहित आसपास के क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ठियोग में मुख्य सड़कों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। जगह-जगह ल्हासे गिरने व सड़कें धंसने के कारण वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। इसके अलावा ठियोग में पीने के पानी को लेकर भी समस्या पैदा हो गई है।  ठियोग में इस कारण 36 में से करीब आधा दर्जन रूट पर बसों की आवाजाही आधे रास्ते तक ही हो पा रही है। ठियोग में सोमवार को कीट, क्यारटू, कोटी, जराई, मनलोग, खशधार, धरमाई, पोवाच सड़कों में जगह-जगह ल्हासे गिरने के कारण बसों की आवाजाही आधे रास्ते तक ही पो पाई है। जबकि इसके अलावा वीरवार रात को कीट, मानन, जगरोटी, नैरी, टाली सड़कों में ल्हासे गिरने के कारण ये सभी सड़क सुबह के समय यातायात के लिए बंद इन्हें दोपहर बाद विभाग द्वारा खोला जा सका है। उधर, विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बारिश के कारण ठियोग में सड़कों को काफी नुकसान हुआ है। इन दिनों सेब सीजन पीक पर है और ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क सड़कें बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसका सीधा असर सेब को मार्केट तक पहुंचाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन निगम के ठियोग बस अड्डा प्रभारी सुभाष ने बताया कि जो सड़कें यातायात के लिए ठीक नहीं है। वहां के लिए बस न ले जाने के आदेश दिए गए हैं। क्योंकि सड़कें खराब होने के कारण कई जगह बसें फंस रही है। उन्होंने कहा कि करीब आधा दर्जनभर सड़कों में आधे रास्ते तक ही बसें जा रही है। सड़कें दलदल में तबदील हो गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App