डायरिया ने लेटाया मनाली

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

मनाली —मनाली के सियाल व गोंपा में डायरिया की चपेट में छह लोग आ गए हैं। बरसात के दिनों में अचानक पर्यटक नगरी मनाली में डायरिया फैल जाने से लोग भी दहशत के माहौल में है। लिहाज जहां स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है, वहीं आईपीएच विभाग ने भी पानी के सभी टैंकों की जांच व निजी जल स्त्रोतों के पानी के सैंपल भरने भी शुरू कर दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि बरसात के दिनों में पानी साफ जगह से ही पीएं व पानी को उबाल कर ही इस्तेमाल करें। मनाली के साथ लगते  सियाल और मनाली के गोंपा में वरसात के चलते डायरिया ने छह लोगों को लेटा दिया है, जिनका मनाली के सिविल अस्पताल और लेडी विलिंगडन अस्पताल में उपचार चल रहा है। मनाली के साथ लगते गांव सियाल और गोंपा में मामला प्रकाश में आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। लेडी विलिंगडन अस्पताल के प्रभारी डाक्टर फिलीप ने बताया कि सोमवर को पांच लोगों को पांच लोगों को उपचार के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनहोंने कहा कि बरसात के चलते पानी के स्रोत में गंदा पानी मिलने से यह डायरिया फैला है, वहीं पर सिविल अस्पताल में भी एक मामला प्रकाश में आया है। उधर, आईपीएच विभाग के एसडीओ मनाली अमित ने बताया कि  गोंपा में रहने वाले लोगों ने निजी जमीन के चशमें के पानी का प्रयोग है,जिसकी वजह से वह डायरिया की चपेट में आए हैं। उन्होने कहा कि गोंपा और सियाल के चशमों का सैंपल भरा जा रहा है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने लोगों से अपील की है कि वह साफ  पानी का ही को उपयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App