डैहर में दो और को डेंगू

By: Aug 18th, 2018 12:05 am

डैहर —डैहर में पहली बार डेंगू वायरस युक्त मच्छर के घातक डंक के बाद पिछले 10 दिनों में डैहर के मुख्य बाजार में एक के बाद एक कुल 21 मामले सामने आ चुके हैं और गुरूवार को बिलासपुर अस्पताल में डैहर के दो नए मरीजों मेें डेंगू से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद डैहर में डेंगू से ग्रस्त कुल मरीजों का आंकड़ा 23 हो गया है। डैहर में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को भी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. धर्म सिंह वर्मा की देखरेख में डैहर के मुख्य बाजार से लेकर श्री सत्यनारायण मार्केट, विश्राम गृह, विवेकानंद स्कूल, श्री सत्यनारायण मंदिर व साथ लगती बस्ती व कई अन्य स्थानों पर फॉगिंग करवाकर डेंगू मच्छरों का खात्मा किया। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों स्थानीय लोगों को अपने घरों के आसपास ज्यादा से ज्यादा साफ  सफाई रखने व पानी जमा न होने देने का आह्वान करते हुए डेंगू से बचाव व सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश ठाकुर ने बताया कि डैहर में डेंगू संभावित क्षेत्रों में विभाग द्वारा मंगलवार व शुक्रवार को सफलतापूर्वक फॉगिंग करवाई गई है। गुरुवार को भी विभाग द्वारा डैहर में फॉगिंग करवाई जानी थी, लेकिन मौसम की बेरुखी वर्षा के कारण बाधा उत्पन्न हुई थी। उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया है कि वे डेंगू के पनपने के मुख्य स्रोत रुके हुए पानी को फौरन हटाकर डेंगू को पनपने से रोकंे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App