ड्रा मुकाबले में श्रेयस अय्यर बावने की शानदार पारियां

By: Aug 14th, 2018 12:04 am

अलुर— भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच चार दिवसीय दूसरा गैर आधिकारिक टेस्ट हार जीत के फैसले के बिना ड्रा समाप्त हो गया, जिसमें भारत-ए की दूसरी पारी कप्तान श्रेयस अय्यर और अंकित बावने के अर्द्धशतक प्रमुख आकर्षक रहे। भारत-ए के 345 के स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीका-ए ने सात विकेट पर 294 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 319 रन पर समाप्त हो गई। दूसरी पारी में भारत-ए की शुरुआत खराब रही और उसके तीन विकेट 54 रन पर गिर गए, लेकिन कप्तान अय्यर और बावने ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। अय्यर ने 103 गेंदों का सामना किया और 65 रन में चार चौके तथा चार छक्के लगाए। बावने ने 100 गेंदों पर नाबाद 64 रन में नौ चौके लगाए। मैच ड्रा समाप्त होने तक भारत ए ने अपनी दूसरी पारी में 181 रन बनाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App