तपिश थापा को जूनियर नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप की जिम्मेदारी

By: Aug 5th, 2018 12:05 am

धर्मशाला—  अखिल भारतीय फुटबाल संघ के मैच कमीश्नर तपिश थापा को सब-जूनियर नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सब-जूनियर नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप (पश्चिमी-जोन) इसी माह महाराजा उमेद सिंह स्टेडियम जोधपुर राजस्थान में होगी। धर्मशाला से संबंध रखने वाले तपिश थापा मौजूदा समय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फरसेटगंज कांगड़ा में एक प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। तपिश हिमाचल से अखिल भारतीय फुटबाल संघ के पहले व एक मात्र प्रशिक्षित मैच-कमीश्नर हैं। थापा ने पिछले वर्ष जुलाई में ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन द्वारा आयोजित परीक्षाओं के विभिन्न स्तरों की परीक्षा को पास करने के बाद इस उपलब्धि को हासिल किया है। सब-जूनियर राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप 2018-19 अखिल भारतीय फुटबाल संघ की प्रतियोगिता है, जिसमें जोनल क्वालिफाइंग राउंड्स और फाइनल राउंड शामिल हैं। प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने तपिश को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रोहड़ू के विशाल कैथ आईएसएल क्लब एफसी पुणे सिटी के लिए गोलकीपर के रूप में खेल रहे हैं। हमीरपुर से रोहित एआईएफएफ के जूनियर डिवीजन मैचों के लिए राष्ट्रीय रेफरी के रूप में कार्य कर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App