दाऊद का करीबी जबीर मोती लंदन में गिरफ्तार, 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का सरगना है दाऊद इब्राहिम

By: Aug 19th, 2018 11:20 am

नई दिल्ली – ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर सिद्दिक उर्फ जबीर मोती को लंदन के एक होटल से गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि इन दिनों वह दाऊद के लिए ब्रिटेन, यूएई, अफ्रीका समेत कई देशों में डी-कंपनी के पैसों का लेनदेन देख रहा था। उसे दाऊद का दायां हाथ भी माना जाता है। दाऊद पर शिकंजा कसने के लिए भारत ने जबीर को पकड़ने की अपील की थी। जबीर पर ड्रग्‍स, हथियार तस्‍करी, फिरौती और अन्‍य अापराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। लंदन पुलिस को जबीर के दाऊद, पत्नी महजबीन, बेटे मोईन नवाज और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लेनदेन का पता चला था। जानकारी के मुताबिक, वह दाऊद के रिश्तेदारों के लिए ब्रिटेन में आने-जाने का पूरा इंतजाम भी करता था। चारिंग क्रॉस पुलिस को जबीर के पास कराची (पाकिस्तान) के पते का पासपोर्ट मिला है। जबीर के पास ब्रिटेन का 10 साल का वीजा था। कहा जा रहा है कि वह एंटीगुआ और बारबाडोस की नागरिकता लेने की फिराक में था।  दाऊद इब्राहिम 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का सरगना है। इन दिनों पर पाकिस्तान के कराची में रहता है। वह अपने गुर्गों से आपराधिक गतिविधियों के जरिए पैसे जुटाकर आतंकियों की मदद करता है। 2016 में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने जबीर और दाऊद के गुर्गे खालिक अहमद के बीच फोन पर हुई बातचीत का खुलासा किया था। इसमें पता चला कि खालिक हवाला के जरिए भेजे गए डी-कंपनी के 40 करोड़ रुपए लेकर भाग गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App