दो हिमाचली बेटियां खेलेंगी चैलेंजर ट्रॉफी

By: Aug 3rd, 2018 12:05 am

नई दिल्ली— कर्नाटक के अलूर में 14 से 21 अगस्त तक चलने वाली सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी में दो हिमाचली बेटियां सिलेक्ट हुई हैं। भारतीय टीम की सदस्य विकेटकीपर बल्लेबाज शिमला की सुषमा वर्मा इंडिया ग्रीन के लिए उतरेंगी, जिसका नेतृत्व वेदा कृष्णमूति करेंगी।  वहीं, शिमला की ही बाएं हाथ की मध्यम गति की तेज गेंदबाज तनुजा कंवर इंडिया रेड के लिए मैदान पर उतरेंगी। इस टीम की अगवाई दीप्ति शर्मा करेंगी। बता दें कि तनुजा साल 2013 से हिमाचल की महिला क्रिकेट टीम से खेल रही हैं। जिला शिमला से संबंध रखने वालीतनुजा एचपीसीए (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) अकादमी धर्मशाला में अभ्यास कर रही है। वहीं, शिमला के रोहड़ू की सुषमा वर्मा भारतीय टीम में पहले से ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रही हैं। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई में महिला चयन समिति की बैठक के बाद गुरुवार को टीम की घोषणा की गई। चयन समिति ने सभी तीनों टीमों में 13-13 खिलाडि़यों के नाम की घोषणा की।

इंडिया ब्लू : मिताली राज (कप्तान), वनीता वीआर, डी हेमलता, नेहा तंवर, अनुजा पाटिल, साइमा ठाकोर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, प्रीति बोस, पूनम यादव, कीर्ति जेम्स, मानसी जोशी और सुमन गुलिया।

इंडिया रेड : दीप्ति शर्मा (कप्तान), पूनम राउत, दीक्षा कसात, मोना मेशराम, हरलीन देयोल, तनुश्री सरकार, एकता बिष्ट, तनुजा कंवर, शिखा पांडे, शांति कुमारी, रीमा लक्ष्मी एक्का, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), अदिति शर्मा।

इंडिया ग्रीन : वेदा कृष्णामूर्ति (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, प्रिया पूनिया, देविका वैद्य, मोनिका दास, अरूंधती रेड्डी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, फातिमा जाफर, सुश्री दिब्यदर्शिनी, सुकन्या परिदा, झूलन गोस्वामी और सजना एस।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App