धरातल पर रुपया

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

इतिहास में पहली बार डालर के मुकाबले 70 के निचले स्तर पर

मुंबई— ऐतिहासिक गोता लगाते हुए मंगलवार को रुपया पहली बार डालर के मुकाबले 70 के निचले स्तर पर आ गया। रुपए में यह गिरावट लगातार दूसरे दिन हुई है। इससे पहले सोमवार को इसने 69.93 का आंकड़ा छू लिया था और मंगलवार को यह डालर के मुकाबले 69.84 पर खुलने के बाद 70.85 के सबसे निचला स्तर पर आ गया। विपक्षी पार्टियों ने रुपए की इस रिकार्ड गिरावट पर मोदी सरकार को निशाने पर लेने लगी हैं। कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि आखिरकार मोदी सरकार ने वह कर दिखाया जो 70 सालों में कभी नहीं हुआ था। उधर, आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट किया कि जनता झेल रही है मार, रुपया पहुंचा 70 के पार, अब तो जागो मोदी सरकार! गौरतलब है कि अमरीका द्वारा तुर्की से मेटल इम्पोर्ट पर ड्यूटी दोगुनी करने की वजह से दुनियाभर के बाजारों पर इसका असर देखा जा रहा है। पहले से ही बेहाल तुर्की की करंसी लीरा की वैल्यू में भारी गिरावट आने के बाद उभरते देशों की मुद्राओं में कमजोरी आई है, जिसकी गिरफ्त में सोमवार से ही रुपया भी आ गया। इस दिन इसमें पांच साल की सबसे बड़ी गिरावट आई। रुपया 1.58 पर्सेंट की गिरावट के साथ 68.93 के रिकार्ड लो लेवल पर पहुंच गया था और मंगलवार को इसमें और गिरावट देखने का मिली। बिकवाली इतनी तेज थी कि रिजर्व बैंक ने भी रुपए में कमजोरी को रोकने की कोशिश नहीं की। सोमवार देर शाम को डेरिवेटिव मार्केट में डालर के मुकाबले रुपया 70 का लेवल पार कर चुका था। इससे पता चलता है कि भारतीय मुद्रा में अभी बिकवाली रुकी नहीं है।  उधर, केंद्र सरकार ने रुपए में ऐतिहासिक गिरावट के बाद भी कहा है कि अर्थव्यवस्था अपनी रफ्तार से चल रही है। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह गिरावट बाहरी कारकों की वजह से हो रही है, इसलिए आगे जाकर इसमें सुधार होने की उम्मीद है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App