नगर निगम का सीमेंट बना पत्थर

By: Aug 5th, 2018 12:12 am

एमसी के स्टोर में अधिकारियों की लापरवाही से 300 बैग खराब,  कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल

धर्मशाला— नगर निगम धर्मशाला के स्टोर में रखे गए सरकारी सीमेंट के खराब होने का मामला सामने आया है। इस मामले के उजागर होते ही शनिवार को दिनभर नगर निगम कार्यालय में हड़कंप मचा रहा। निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण करीब 300 बैग सरकारी सीमेंट खराब हो गया है, जो कि धर्मशाला के विकास कार्यों में प्रयोग में लाया जाना था। नगर निगम  कार्यालय में राजेंद्र कुमार ने लिखित में सीमेंट खराब होने की शिकायत भी की है। निगम ने अफरा-तफरी में मामले को दबाने के लिए निगम से संबंधित विंग ने स्टोर से खराब सीमेंट को उठाकर निजी वाहन में भरकर इधर-उधर भेजना शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार इस खराब सीमेंट को निगम के अधिकारी सभी सरकारी ठेकेदारों द्वारा चल रहे विकास कार्यों में 15-20 बैग आबंटित कर रहे थे। ताकि स्टोर जल्द से जल्द खाली हो जाए। इसी बीच निजी वाहन चालक का कहना था कि सीमेंट के बैग को फाड़कर पत्थर बने सीमेंट को नाले में फेंका जा रहा है।  सरकारी सीमेंट का इतनी अधिक संख्या  में खराब होना गंभीर विषय है।  आलम यह है कि जिस जगह निगम ने स्टोर बनाया हुआ है उस जगह छत व दीवारों से बारिश में पानी टपकता है। इसके कारण ही दो ट्रक सीमेंट पूरी तरह से खराब हो गया है।  एक लाख रुपए से अधिक का सीमेंट खराब होने की वजह मात्र अधिकारियों की लापरवाही ही है। अधिकारियों की लापरवाही से सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। निगम के अधिकारी इस बात को कहते रहे कि यह ठेकेदार को सीमेंट जा रहा है, जबकि ठेकेदार सीमेंट उठाता है तो लोडिंग व अनलोडिंग में लेबर ठेकेदार की अपनी रहती है।  शनिवार को निगम के स्टोर में निगम के कर्मचारी सीमेंट को हटाने में जुटे हुए थे। इसी बीच नगर निगम कमिश्नर संदीप कदम विभिन्न अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लेने पहुंचे। हैरत की बात तो यह है कि उक्त स्थान पर अधिकारियों ने वही बैग दिखाए , जिसमें आधे-आधे बैग खराब हुए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App