नहीं रहे सोमनाथ चटर्जी

By: Aug 14th, 2018 12:04 am

लंबी बीमारी के बाद कोलकाता में ली अंतिम सांस

कोलकाता — पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का सोमवार को निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। श्री चटर्जी के परिवार में पत्नी, पुत्र और पुत्री हैं। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। किडनी की बीमारी के कारण श्री चटर्जी को गत मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था। रविवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि श्री चटर्जी का पार्थिव शरीर राज्य विधानसभा के समक्ष लाया जाएगा, जहां दिवंगत नेता को बंदूकों की सलामी के साथ सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमनाथ चटर्जी सभी स्तर से उच्च थे और उन्हें बंदूकों की सलामी के साथ सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विभिन्न मंत्रियों एवं राजनीतिक हस्तियों ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।कम्युनिस्ट नेता श्री चटर्जी 2004 से 2009 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे। 2008 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने जब अमरीका के साथ परमाणु समझौता किया तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और श्री चटर्जी से लोकसभा अध्यक्ष का पद छोड़ने को कहा था, लेकिन श्री चटर्जी ने यह कहते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया था कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में वह किसी पार्टी के साथ नहीं हैं। उसके बाद माकपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App