नादौन में घरों में घुसा पानी, डंगे ढहे

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

नादौन — उपमंडल भर में गत दो दिनों से हो रही भारी बरसात के कारण जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। सोमवार सुबह क्षेत्रभर के अधिकांश संपर्क मार्ग बंद रह,े हालांकि दोपहर तक करीब सभी मार्ग बहाल हो गए। जंगलू गांव में परस राम पुत्र बिक्कू राम का बारिश के कारण रिहायशी मकान गिर गया है। हरमंदिर मंडयालां गांव की मीना कुमारी के घर में बारिश का पानी घुस जाने से नुकसान हुआ है। नादौन के वार्ड तीन में लोगों के घरों में पानी घुस जाने से काफी नुकसान हुआ है। यहां पर तालाब का पानी बाहर आ जाने से अरविंद सेठी के घर के पीछे बनी करीब सौ फुट लंबी दीवार गिर जाने से नुकसान हुआ। वहीं, ओंकार चंद वर्मा का घर पूरी तरह से पानी से भरा हुआ था। शहर के ही वार्ड एक की राम प्यारी देवी के घर का एक हिस्सा तथा अमर लाल के घर की दीवार गिर गई है। गगाल गांव में एनएच किनारे स्थित पेट्रोल पंप के पीछे घर में करीब चार फुट तक पानी आ जाने से काफी नुकसान हुआ है। एसडीएम डीआर धीमान ने बताया कि कर्मचारियों को नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दे दिए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App