नाहन में नई पार्किंग की तलाश

By: Aug 1st, 2018 12:10 am

नाहन —नाहन शहर में तेजी से पनप रही पार्किंग की समस्या को लेकर रोड सेफ्टी क्लब नाहन ने जिला सिरमौर पुलिस विभाग के सहयोग से नए पार्किंग स्थल चिन्हित करने को लेकर कार्य शुरू कर दिया है। मंगलवार को रोड सेफ्टी क्लब नाहन के अध्यक्ष विशाल तोमर ने क्लब के अन्य सदस्यों के साथ नाहन ट्रैफिक प्रभारी लेखराज की मौजूदगी में शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया तथा नए पार्किंग स्थल चिन्हित करने बारे स्थान चयनित किए। विशाल तोमर ने बताया कि नाहन शहर में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की उभर रही है। शहर की गलियां व सड़कें अव्यवस्थित पार्किंग से तंग होती जा रही हैं। ऐसे में शहर में नए पार्किंग स्थल की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी क्लब ने पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी से मिलकर शहर में नए पार्किंग स्थल चिन्हित करने का आग्रह किया था जिस पर पुलिस अधीक्षक ने रोड सेफ्टी क्लब को शहर में नए पार्किंग स्थान चिन्हित करने का कार्य दिया। विशाल तोमर ने बताया कि मंगलवार को नाहन ट्रैफिक प्रभारी लेखराज की मौजूदगी में शहर के विभिन्न हिस्सों में दौरा किया गया तथा पार्किंग स्थान चिन्हित करने को लेकर स्थानों का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि नए पार्किंग स्थल पर केवल वही वाहन पार्क किए जाएंगे जो कुछ समय के लिए सड़क पर आते हैं। उन्होंने कहा कि पार्किंग की समस्या की निजात के लिए शहर के लोगों को भी रोड सेफ्टी क्लब व पुलिस प्रशासन का सहयोग करना होगा। इस दौरान ट्रैफिक प्रभारी लेखराज ने बताया कि जिन स्थानों का दौरा पार्किंग स्थल को लेकर किया गया है इसकी रिपोर्ट थाना प्रभारी नाहन को दी जाएगी, ताकि इस मामले में पुलिस थाना नाहन एक रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप सके। विशाल तोमर ने बताया कि इस दौरान पुराने सेशन कोर्ट, कालीस्थान मंदिर के समीप, नाहन फाउंडरी के गेट के सामने, राज्य सहकारी बैंक से सिटीहार्ट होटल, महलात की घाटी, महिमा पुस्तकालय के समीप, जेबीटी स्कूल के समीप, नगर परिषद कार्यालय के समीप व कच्चा टैंक स्थित बस स्टैंड के समीप पार्किंग के लिए जगह चुनी गई है, जिसकी रिपोर्ट थाना प्रभारी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को सौंपी जाएगी। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य धीरज गर्ग, प्रदीप विज, दीपक, राजेश, अरविंद बंसल, तरुण व ट्रैफिक कर्मी नरेंद्र भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App