निजी स्कूल मालिक का मर्डर

By: Aug 14th, 2018 12:22 am

नालागढ़ के खरुनी में नकाबपोशों ने अंजाम दी वारदात; पत्नी पर भी वार, पीजीआई  रैफर

बीबीएन— औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत खरुनी में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने शिवालिक साइंस स्कूल के मालिक को तेजधार हथियारों से वार कर मौत के घाट उतार दिया। नकाबपोश बदमाश गेट का ताला गैस कटर से काटकर स्कूल परिसर में स्थित आवास में डकैती के मंसूबे से दाखिल हुए और स्कूल मालिक सहित पूरे परिवार को बंधक बना लिया। इसी दौरान तेजधार हथियारों से लैस बदमाशों ने स्कूल मालिक भगतराम सैणी, उसकी पत्नी व बेटे पर हमला कर दिया। इस दौरान भगतराम सैणी की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसका पीजीआई में उपचार चल रहा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल का रुख और इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में भादंसं की धारा 302 सहित डकैती व लूटपाट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पड़ोसी राज्यों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच को पुरानी रंजिश व हाल ही में उछले छेड़छाड़ के केस से जोड़कर भी आगे बढ़ा रही है। जानकारी के मुताबिक नालागढ़ थाना क्षेत्र के तहत खरुणी गांव में निजी विद्यालय शिवालिक साइंस स्कूल चलाने वाले संचालक की रविवार रात्रि को हथियारबंद लुटेरों ने बेरहमी से हत्या कर दी, वहीं उसकी पत्नी को भी निशाना बनाया, जो कि पीजीआई में जिदंगी व मौत की लड़ाई लड़ रही है। नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल मालिक के बेटे को भी मारा-पीटा व फिर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात से बीबीएन के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि बीबीएन में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है। आपराधिक प्रवृति के लोग बेधड़क बीबीएन में आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पुलिस के अनुसार भगत राम सैणी रात को साढ़े दस बजे वैष्णो देवी से माथा टेककर आए और अपने घर में जाकर सो गए। रात्रि करीब तीन बजे चार-पांच नकाबपोश हथियार बंद लुटेरों ने गैस कटर से स्कूल की तीसरी मंजिल पर रह रहे भगत राम सैणी के घर का ताला काट कर भीतर दाखिल हुए। शोर सुनकर भगतराम का बेटा बाहर निकला, तो उसके हाथ पैर बांध कर उसे दूसरे कमरे में बंद कर दिया और लूटपाट करने लगे। इसी बीच बदमाशों ने भगतराम सैणी (52) पुत्र रामस्वरूप पर तलवारों व चाकूओं से जोरदार हमला किया। वहीं भगतराम की पत्नी नवजोत कौर सैणी (50) पर भी कई वार किए। नवजोत कौर को चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया गया, जहां नवजोत कौर की हालत नाजुक बताई जा रही है। हत्या करने से पहले लुटेरे घर की अल्मारियों व बैड बॉक्स से लाखों की नकदी व आभूषण अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास पिस्टल भी थी। एसपी बद्दी रानी बिंदू सचदेवा ने भी सूचना मिलते ही तुरंत अपनी टीम के साथ पूरी वारदात का जायजा लिया। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ  कर घटना के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश की है, लेकिन अभी तक कुछ पता नही चल पाया है। डीआईजी आसिफ जलाल ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी सहित अन्य तथ्यों को खंगाल रही है।

युग हत्यारों की सजा पर फैसला 21 को

शिमला — युग के हत्यारों को सजा पर सोमवार को फैसला नहीं हो पाया। सोमवार को इस मामले में सुनवाई हुई। तीनों आरोपियों चंद्र शर्मा, तेंजंद्र पाल और विक्रांत को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इस पर सुनवाई की तारीख 21 अगस्त तय की है। वहीं इस दिन तीनों दोषियों के माता-पिता भी अदालत में पेश होंगे। चार साल के मासूम युग की हत्या के दोषियों को अब 21 अगस्त को फैसला आएगा। अदालत ने सोमवार को मामले में सुनवाई की। अदालत की ओर से दोषियों के माता-पिता को भी इस दिन पेश होने को कहा गया। इससे पहले गत छह अगस्त को जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की अदालत ने तीनों आरोपियों चंद्र शर्मा, तेंजेंद्र पाल और विक्रांत बख्शी को दोषी करार दिया था। अदालत ने तीनों को आईपीसी की धारा 302, 364, 347 और 201 का दोषी पाते हुए इनको युग की हत्या, अपहरण व सूबत नष्ट करने का दोषी पाया। ऐसे में अब सभी की नजरें अब 21 अगस्त को होने वाली सुनवाई पर टिकी ही हैं। बता दें कि चार साल के मासूम युग का अपहरण 14 जून, 2014 को रामबाजार में उसके घर के समीप से किया गया था। मासूम का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था, लेकिन इसमें कामयाब न होने पर इसको मौत के घाट उतार दिया गया। अपहरण व हत्या के दोषियों में से दो रामबाजार के हैं। दोषी चंद्र शर्मा का घर उसी भवन की चौथी मंजिल पर है, जिसमें युग के परिजन रहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App