निहरी-गेहरी में फटे बादल

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर  —उपमंडल सुंदरनगर के निहरी और गेहरी में बदाल फटने से 35 बकरियां और आधा दर्जन के तकरीबन गउएं दब गई हैं, जिससे उनकी मौत हो गई है। सुंदरनगर उपमंडल के निहरी, सुंदरनगर समेत डैहर तहसील में 31.32 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। तहसीलदार निहरी वेद प्रकाश शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की रिपोर्ट प्रशासन को कर दी है। गेहरी में भी बादल फटने से फागला में आधा दर्जन लोगों के मकानों में मलबा घूस गया है। रोहांडा पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि गांव में बादल फटने की घटना में भारी पानी का जल प्रवाह आने से शेर सिंह पुत्र डोंगल के गोशाला चपेट में आ गई, जिसमें बकरियां संग गाय की मौत हो गई है जबकि एक बैल को ग्रामीणों ने जिंदा निकालने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि बोबर में चिंत राम पुत्र जोगल राम और सुखराम पुत्र घिंदा राम के मकान के बरामदे और रसोई को नुकसान हुआ है। निहारी नाला में भारी भूस्खलन से जमीन बह गई है। इस संबंध में राजस्व विभाग को रिपोर्ट दे दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App