नौकरी को आवेदन; दस दिन और

By: Aug 5th, 2018 12:15 am

कर्मचारी चयन आयोग ने 1100 पद भरने के लिए अभ्यर्थियों को 14 अगस्त तक दी राहत

हमीरपुर— प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट में आए फाल्ट के कारण आवेदन से वंचित रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आयोग ने आवेदन की तिथि दस दिन बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त तक ऑनलाइन ओवदन कर सकेंगे। इसके साथ ही ओटीपी का झंझट भी विभाग ने समाप्त कर दिया है। पे-फीस का आप्शन शामिल किया गया है। अब नेट बैकिंग के माध्यम से ऑनलाइन ही आराम से चालान कट जाएगा। इससे पहले फीस जमा करते समय सर्वर में एरर आ रहा था। समस्या के निदान के लिए आयोग ने अपने आईटी सैल से बात की। इसके बाद अब पे-फीस का ऑप्शन शामिल किया गया है। बताते चलें कि कर्मचारी चयन आयोग ने करीब 1100 पद भरने के लिए 48 पोस्ट कोड्स में आवेदन आमंत्रित किए हैं। हरेक विभाग में पद भरे जाने हैं। इसके लिए चार अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। इसी सप्ताह आठ अन्य पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इसे लेकर भी अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में विभाग की वेबसाइट पर अधिक जोर पड़ रहा था। इसी कारण हजारों अभ्यर्थी नए पदों के लिए आवेदन से वंचित हो गए थे। गत करीब तीन दिनों से तो हालत बद से बदतर हो गई थी। दिन भर आयोग की साइट में एरर आ रहा था। रात करीब 12 बजे के बाद किसी तरह आवेदन हो पा रहे थे। कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि 48 पोस्ट कोड्स के लिए आवेदनों की तिथि बढ़ा दी है। अभ्यर्थी 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जल्द ही आठ पोस्ट कोड के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी।

टेट के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई

धर्मशाला — प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट-2018 के लिए निर्धारित की गई अंतिम तिथि छह अगस्त से 10 अगस्त तक बढ़ा दिया है। टेट परीक्षा में आठ विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन करते समय जिन आवेदकों से त्रुटियां हुई हैं, उन आवेदकों को अंतिम तिथि से अतिरिक्त दो दिन त्रुटि सुधारने के लिए दिए गए हैं। बोर्ड सचिव हरीश गज्जू ने बताया कि 12 अगस्त के बाद किसी तरह की शिकायत मान्य नहीं होगी।

21 तक दें आवेदन पत्र

जोगिंद्रनगर — जिन राजस्व पटवारी अभ्यर्थियों, लोक निर्माण विभाग पटवारी अभ्यर्थियों व बंदोबस्त पटवारी अभ्यर्थियों, जिन्होंने 18 माह का पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है या 31 अक्तूबर को पूरा कर लेंगे या जो अभ्यर्थी 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित पटवारी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए, वे पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, पात्रता प्रमाण पत्र संबंधित जिलाधीश/बंदोबस्त अधिकारी तथा रजिस्ट्रार लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रमाणित करवा कर 21 अगस्त को सायं 5 बजे तक उनके कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर के निदेशक ने कहा कि अधूरे व निर्धारित तिथि के बाद पहुंचने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू रेवेन्यू ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट जोगिंद्रनगर डाट काम से डाउनलोड किए जा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App