पंचकूला में सरकार की योजनाएं बताई

By: Aug 14th, 2018 12:02 am

डीसी ने अल्पसंख्यकों को चलाए कार्यक्रमों पर दी जानकारी

पंचकूला— सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अल्प संख्यक समुदाय के व्यक्तियों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, जिनमें एक अल्प संख्यक समुदायों से संबंधित विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित कोई भी छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा कक्षा 11वीं से 12वीं तक दाखिला एवं ट्यूशन शुल्क सात हजार रुपए प्रति वर्ष छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाते है। कक्षा 11 से 12 स्तर के तकनीकी एवं वोकेशनल कोर्स के लिए दाखिला एवं कोर्स ट्यूशन शुल्क एवं सामग्री इत्यादि के लिए 10 हजार रुपए प्रतिवर्ष, अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के लिए तीन हजार रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। अकादमिक वर्ष में केवल दस माह के लिए रख-रखाव भत्ता भी दिया जाता है, जिसमें तकनीकी एवं वोकेशनल कोर्स सहित कक्षा 11 से 12वीं के लिए 230 रुपए प्रतिमाह, तकनीकी एवं प्रोफेशनल कोर्स को छोड़कर अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए 300 रुपए प्रतिमाह जबकि एमफिल एवं पीएचडी के लिए 550 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं। उन्होंने छात्रवृत्ति के लिए विभाग द्वारा रखी गई शर्तों की जानकारी देते हुए कहा कि छात्र-छात्रा हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए। इसे आवेदन करने वाले के अभिभावकों की वार्षिक आय दो लाख रुपए से अधिक न हो। आयकर प्रमाण पत्र तथा अल्प संख्यक समुदायों का प्रमाण पत्र प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट से जारी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के अधिकारियों के साथ संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App