पदोन्नति-भर्तियों का रास्ता साफ

By: Aug 19th, 2018 12:06 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश में चार श्रेणियों के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल से इन मामलों में पहले रोक लगाई गई थी, लेकिन अब ट्रिब्यूनल ने यह रोक हटा दी है, जिससे हजारों कर्मचारियों को न केवल प्रोमोशन का तोहफा मिल सकेगा, बल्कि भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। वनरक्षकों की पदोन्नति पर करीब एक साल से रोक चल रही थी, वहीं आईपीएच में एडीओ से एक्सईएन बनने का मामला भी लटका हुआ था। उधर, शिक्षा विभाग में फिजिकल एजुकेशन टीचरों व जेओए की भर्ती का मामला भी अधर में पड़ा था। इस कारण से बड़ी संख्या में लोगों में रोष व्याप्त था और ये लोग प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के आदेशों का इंतजार कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार चारों मामलों में प्रशासनिक ट्रिब्यूनल द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया गया है, जिससे इनकी प्रोमोशन व नई भर्तियों का रास्ता खुला है। जानकारी के अनुसार वनरक्षकों के मामले में संजीव कुमार मेहता वर्सेज एचपी स्टेट का मामला था, जिसमें वनरक्षकों की प्रोमोशन डिप्टी रेंज ऑफिसर के रूप में होने को चुनौती मिली थी। ट्रिब्यूनल ने इस मामले में भी स्टे को हटा दिया है, जिससे वन विभाग में वन रक्षकों की पदोन्नति डिप्टी रेंज ऑफिसर के पदों पर हो सकेगी। करीब 150 लोगों को इससे फायदा मिलने की उम्मीद है। वहीं दूसरे मामले में रविंद्र कुमार वर्सेज एचपी स्टेट आईपीएच विभाग का मसला था, जिसमें एसडीओ से एक्सईएन के पद पर प्रोमोशन रुकी थी। इसमें भी ट्रिब्यूनल के आदेशों का इंतजार हो रहा था, जिसमें स्टे हट गया है। आईपीएच विभाग में एसडीओ से एक्सईएन के पदों पर अब जहां पदोन्नति हो सकेगी, वहीं कई अधीनस्थ श्रेणियों में भी प्रोमोशन का चैनल खुलेगा। शिक्षा विभाग में विक्रांत भारद्वाज वर्सेज एचपी स्टेट मामला था, जिसमें फिजिकल एजुकेशन टीचरों की भर्ती रुकी हुई थी। विभाग में इसके काफी पद खाली पड़े हुए थे, जिनको अब भरा जा सकेगा। इसके लिए भी लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं, चौथा मामला जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती का है। हजारों युवाओं को राहत देते हुए प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने कहा है कि कर्मचारी सेवाएं चयन आयोग इनकी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। इसपर ट्रिब्यूनल ने पहले रोक लगाई थी। अक्षय शर्मा वर्सेज एचपी स्टेट के इस मामले में हजारों युवाओं को राहत मिलेगी, जिनकी भर्ती प्रक्रिया विभिन्न विभागों में शुरू हो सकेगी। जेओए पोस्ट कोड-556 भर्ती की मूल्यांकन प्रक्रिया 24 मई को पूरी हो चुकी है। अब प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को अंतिम रिजल्ट घोषित करना है। मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए 3452 उम्मीदवार बुलाए गए थे। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-556 में 1156 पद भरे जाने हैं। इसके लिए अक्तूबर 2016 में आवेदन मांगे गए थे। शुरू में यह भर्ती 704 पदों के लिए की जानी थी। बाद में पदों की संख्या बढ़ाकर अब 1156 कर दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App