पब विवाद में बेन स्टोक्स बरी, खेल सकेंगे तीसरा टेस्ट

By: Aug 16th, 2018 12:04 am

ब्रिस्टल— इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए मंगलवार दोहरी खुशी का दिन रहा। नाइट क्लब के बाहर झगड़े और मारपीट के मामले में निर्दोष साबित होने के बाद उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल कर लिया गया है। ब्रिस्टल क्राउन कोर्ट में लगभग तीन घंटे चली सुनवाई के बाद उन्हें बरी कर दिया गया। पिछले साल 25 सितंबर को ब्रिस्टल में घटी इस घटना में डरहम के 27 वर्षीय क्रिकेटर स्टोक्स दो मुख्य अभियुक्तों में से एक थे। इस मामले में एक अन्य आरोपी रेयान अली को भी निर्दोष पाया गया। सुनवाई की शुरुआत अभियोजन पक्ष के वकील ने स्टोक्स के खिलाफ आरोप में बदलाव का प्रयास किया था लेकिन न्यायाधीश ने इससे इनकार कर दिया। सुनवाई के बीच में स्टोक्स की विधिक टीम ने इस क्रिकेटर के खिलाफ मामला खत्म कराने का प्रयास किया, लेकिन न्यायाधीश ने इससे भी इनकार कर दिया। इस मामले में बेन स्टोक्स पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया गया था, जिसे जज ने खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान स्टोक्स ने अपने बचाव में कहा था कि उन्होंने जो भी किया अपने और आसपास के लोगों के बचाव में किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App