पर्ची के लिए भटकते रहे भक्त

By: Aug 17th, 2018 12:05 am

 चिंतपूर्णी —धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में आजकल सावन अष्टमी मेला चला हुआ है। जिसके चलते पूरा क्षेत्र धार्मिक रंग से रंगा हुआ दिख रहा है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब राज्यों के लोग लाखों की संख्या में माता रानी के दर्शनों को पहुंच रहे हैं, लेकिन इन मेलों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों की पोल धीरे-धीरे खुलती नजर आ रही है। श्राावण मेले में पिछले दो दिनों में ऐसी कई कमियां सामने आई हैं, जिन्हें मेला प्रशासन द्वारा भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को जहां मां के भक्तों की संख्या में वृद्धि हुई है, वहीं श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें मुख्य बैरियर को भी पार कर गइर्ं। जब से मेला शुरू हुआ है और दर्शन पर्ची सिस्टम को नए बस स्टैंड के नजदीक किया गया है, तब से अभी तक श्रद्धालु दर्शन पर्ची ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं। मंदिर रोड पर लाइनों में लगे श्रद्धालुओं के लिए पैदल चलकर दर्शन पर्ची कहां मिलती है ये अनाउंसमेंट न करवाना समस्या का कारण बन रहा है। यहीं नहीं इस समस्या को लेकर मेला अधिकारी को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस समस्या पर कोई गौर नहीं किया है। यही नहीं मेले में तैनात सुरक्षा कर्मी लाइन व्यवस्था बनाने में भी नाकाम दिख रहे हैं और घंटों लाइनों में लगे श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है, वहीं कई श्रद्धालु दर्शन पर्ची लेकर मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के सामने ही लाइनों में घुसते नजर आए और सुरक्षा कर्मी खड़े होकर यह सब देखते रहे। ऐसा होने से मां के दरबार मे लगी भक्तों की लाइन आधा घंटा रुक-रुक कर चल रही थी। इसके अलावा मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के दावों की पोल भी खुलकर सामने आई है। बुधवार के दिन सुबह से शाम तक मंदिर रोड पर जगह-जगह कूड़े के ढेर व गंदगी पसरी रही और मेन बाजार में पूरी तरह से बदबू का आलम छाया हुआ था, लेकिन यहां झाड़ू मारने वाले सफाई कर्मी कहंभी पूरा दिन नजर नहीं आए। जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेहाल दिखी। उधर मेलों के दौरान विद्युत व्यवस्था के इंतजामों की पोल भी खुलकर सामने आई है। इतने भारी मेले के चलते बुधवार रात को दो बार बिजली कट लगा तो एक बार तो दस मिनट के लिए विद्युत सप्लाई बंद रही। यहीं नहीं तीन दिन पहले हुई बारिश में तो एक दो घंटे के लिए बिजली गुल रही थी। उधर मेला अधिकारी पीसी अकेला का इस संबंध में कहना था कि लाइन व्यवस्था को नियंत्रित रखने के आदेश पुलिस प्रशासन को दिए गए हैं। जो श्रद्धालु  दर्शन पर्ची लेकर लाइन के अंत में न लगकर बीच में घुस रहे हैं, उनको रोका जाएगा। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए सफाई ठेकेदार को कहा जाएगा। उधर, विद्युत बोर्ड भरवाईं सब-डिवीजन के एसडीओ देवराज बंसल ने बताया की फ्यूज चेंज करने के पांच से दस मिनट का समय लग जाता है। इसलिए रात को कुछ देर के लिए बिजली गई थी। उन्होंने बताया कि मेले में हर साल टेंपरेरी लाइट लगाने का प्रबंध मंदिर न्यास की ओर से किया जाता है, लेकिन मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस बार इस तरह की कोई व्यवस्था करने के लिए उन्हें नहीं कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App