पर्यटन निगम के होटलों को लीज पर देगी सरकार

By: Aug 18th, 2018 12:06 am

घाटे में चल रहीं 36 इकाइयां सरकारी खजाने को लगातार लगा रहीं चपत

शिमला— हिमाचल सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे होटल-रेस्टोरेंट्स को लीज पर देने की तैयारी कर ली है। एचपीटीडीसी के 36 यूनिट्स सरकारी खजाने को चपत लगा रहे हैं। अपना खर्चा निकालने में नाकाम इन इकाइयों को निजी हाथों में सौंपा जा सकता है। इसके लिए राज्य सरकार ने पर्यटन निगम प्रबंधन को कड़े फैसले लेने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले एचपीटीडीसी ने घाटे के कारणों का पता लगाने के लिए सभी इकाइयों का सर्वे किया है। खास बात है कि इनमें कुछ इकाइयां मुफ्तखोरी का अड्डा बनी हैं और अधिकतर कुप्रबंधन का शिकार हैं। इस सूची में चंबा जिला की सभी इकाइयां शामिल हैं। प्रदेश भर में ख्याति प्राप्त चंबा शहर का होटल इरावती अब तक 41 लाख के घाटे में चल रहा है। पिछले चार सालों में लगातार होटल इरावती सरकारी खजाने को 50 लाख से ज्यादा की चपत लगा रहा है। चौगान के बीचोंबीच स्थित कैफे रावी व्यू चंबा को इस साल साढ़े 11 लाख का  घाटा हो चुका है। होटल चंपक चंबा पांच लाख से ज्यादा घाटे की मार झेल रहा है। होटल गीतांजलि ने इस साल अपनी स्थिति सुधारी है, लेकिन पिछले दस सालों से यह घाटे की मार झेल रहा है। ऊना जिला का सोमभद्रा होटल छह लाख 48 हजार का नुकसान झेल रहा है। जोगिंद्रनगर स्थित होटल ऊहल 15 लाख 81 हजार के वित्तीय संकट की मार झेल रहा है। यात्री निवास चामुंडा जी 12 लाख 69 हजार के घाटे में चल रहा है।  साल भर व्यस्त रेस्टोरेंट रहने और सबसे बेहतर ऑक्यूपेंसी के दावों के लिए मशहूर हमीरपुर जिला का होटल हमीर भी सरकारी खजाने को चपत लगा रहा है। पिछले चार सालों से घाटे में चल रहे होटल हमीर की रिपोर्ट सरकार के लिए चौंकाने वाली है। यात्री निवास चिंतपूर्णी  भी वित्तीय संकट से जूझ रहा है। कमोवेश यही स्थिति होटल ज्वालाजी की है। होटल रोहतांग मनाल्सू सात लाख से ज्यादा घाटे में चल रहा है। कैफे राफ्ट का सालाना घाटा साढ़े नौ लाख से ऊपर पहुंच गया है। अंगलेर बंगलो कटराईं भी घाटे की मार झेल रहा है। कुल्लू शहर के बीचोंबीच स्थित कैफे मोनाल कुल्लू को इस साल 26 लाख से ज्यादा घाटा हो चुका है। होटल सिल्वरमून कुल्लू इस साल 35 लाख के घाटे की मार झेल रहा है।  शहर के सबसे नामी होटल सर्वरी कुल्लू की रिपोर्ट भी सरकार के माथे पर पसीना ला रही है। पिछले एक दशक से सरकारी खजाने में सेंधमारी कर रहे होटल सर्वरी कुल्लू का घाटा इस साल 27 लाख से बढ़  गया है। टूरिस्ट हट्स जंजैहली चार लाख, कैफे बिलासपुर 19 लाख, होटल हिलटॉप स्वारघाट 16 लाख, लेक व्यू डेढ़ लाख, टूरिस्ट इन रिवालसर 23 लाख, कैफे शिवालिक परवाणू 14 लाख, होटल शिवालिक परवाणू 48 लाख, कैफे नाहन 10 लाख, होटल रेणुका डेढ़ लाख, होटल यमुना पांवटा साहिब 32 लाख, टूरिस्ट इन राजगढ़ साढ़े पांच लाख, ट्रांसपोर्ट विंग एक करोड़ 60 लाख, गिरि गंगा, खड़ापत्थर 11 लाख, होटल चांशल आठ लाख, बुशहर रिजेंसी 12 लाख, कैफे सतलुज रामपुर 20 लाख, भराड़ीघाट साढ़े सात लाख, आईजीएमसी कैंटीन शिमला 11 लाख, कैफे ललित कुफरी 18 लाख तथा होटल कमलेश्वर चिंडी 15 लाख के घाटे की मार झेल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App