प्राध्यापक दो, नहीं तो छेड़ेंगे आंदोलन

By: Aug 18th, 2018 12:05 am

नगरोटा बगवां  —राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नगरोटा बगवां की केंद्रीय छात्र परिषद ने वाणिज्य विभाग में अध्यापकों की कमी को लेकर अपने तेवर तलख कर लिए हैं। परिषद के छात्र नेताओं ने कालेज प्राचार्य अशोक गुप्ता को एक ज्ञापन सौंप कर प्रशासन से प्राध्यापकों के टोटे को दूर कर समुचित शैक्षणिक व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। केंद्रीय छात्र परिषद की प्रधान आरजू  तथा  सहायक अमन चौहान ने परिषद के हवाले से कहा है कि महाविद्यालय में वर्तमान समय में स्नातक के साथ-साथ स्नातकोत्तर कक्षाएं भी चल रही हैं, लेकिन कक्षाओं के संचालन के लिए सिर्फ  तीन ही प्रध्यापक नियुक्त हैं, जिस कारण छात्रों को उचित माहौल तथा व्यवस्था नहीं मिल पा रही तथा पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उनका कहना है कि मौजूदा समय में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के स्नातक स्तर की तीन कक्षाएं चल रही हैं, जिनमें 450 के करीब छात्र हैं। लिहाजा कक्षाएं सुचारू रूप से नहीं लग पा रही। उनका यह भी तर्क है कि धर्मशाला महाविद्यालय में इस समय छह पद हैं और सभी भरे हुए हैं, जबकि वहां पर एमकॉम की कक्षाएं अभी शुरू नहीं हो पाई हैं । छात्रों ने जोरदार मांग की है कि राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में छात्रों को पेश आ रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए फौरी तौर पर न्यूनतम पांच वाणिज्य विभाग के सहायक अध्यापकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए, अन्यथा छात्र परिषद आंदोलन करने पर मजबूर होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App