प्रारंभिक शिक्षा प्रणाली लागू करे सरकार

By: Aug 13th, 2018 12:02 am

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने गुणवत्ता के लिए उठाई मांग

नाहन – यदि प्रदेश में शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करनी है, तो प्रारंभिक शिक्षा प्रणाली को अक्षरक्ष लागू किया जाए। इसके अलावा स्कूलों में अध्यापकों को तुरंत गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करवाया जाए। ये शब्द नाहन में हुई बैठक में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, मुख्य संरक्षक अजीत चौहान व जिला अध्यक्ष राजीव ठाकुर ने कहे। बैठक में सरकार से मांग की गई कि पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल किया जाए। 4-9-14, एसीपीएस, संशोधित ग्रेड-पे की विसंगतियों को दूर किया जाए, संशोधित ग्र्रेड-पे से वंचित वर्गों को तत्काल ग्रेड-पे देना सुनिश्चित किया जाए, पीटीए, पैरा व पैट अध्यापकों के नियमितीकरण से संबंधित प्रावधान शीघ्र किया जाए, नियमित पदों पर नियमित नियुक्ति की जाए, 25 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले अध्यापकों की वेतन वृद्धि न रोकी जाए, प्रधानाचार्यों की नियुक्तियां नियमित रूप से तुरंत की जाएं। संघ ने मांग की कि सिरमौर में अध्यापकों के कई पद रिक्त पड़े हुए हैं, जिन्हें शीघ्र भरा जाना चाहिए। बैठक में डाइट सिरमौर के प्रधानाचार्य व स्टाफ के मध्य विवाद का मुद्दा भी उठा तथा संघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस मुद्दे पर मध्यस्थता की पहल पर माहौल शांत हुआ। प्रदेशाध्यक्ष ने सभी को अवगत करवाया कि सितंबर माह में संघ के संघर्ष के 50 वर्ष पूरे होने पर बिलासपुर में स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जाएगा, जिसमें बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता व मुख्य प्रेस सचिव कैलाश ठाकुर, जिला महासचिव वीरभद्र सिंह नेगी, वित्त सचिव राजेश गुप्ता, यशपाल ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, राजेश कुमार, यशपाल शर्मा, हुसन सिंह नेगी, रविदत्त, अरुण कुमार, देवेंद्र चौहान, राजेंद्र सिंह, देवराज ठाकुर, सीता राम पोजटा, सुरेंद्र तोमर, रामरतन, डा. बलबीर, हिमांशु आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App