फोन करें, डाकिया घर आकर दे जाएगा पैसे

By: Aug 14th, 2018 12:15 am

डाक विभाग उपभोक्ताओं के लिए जल्द शुरू करेगा ‘डोर स्टेप बैंकिंग’ योजना

हमीरपुर— अब आपकी एक फोन कॉल पर डाकिया आपके घर आकर पैसे पहुंचाएगा। डाक विभाग अपने ग्राहकों के लिए ‘डोर स्टेप बैंकिंग’ योजना शुरू करने जा रहा है। हमीरपुर में पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ शुरू होते ही यह सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। इस सुविधा के तहत बैंक का फायदा देने के लिए एक ऐप के साथ मोबाइल और बायोमीट्रिक डिवाइस से पोस्टमैन को लैस किया जाएगा। इस डिवाइस के जरिए घर-घर जाकर खाते तो खुलवाए ही जाएंगे। साथ ही ऑन डिमांड घर पैसे भी पहुंचाए जाएंगे। डाक विभाग हमीरपुर के प्रवर अधीक्षक भवानी प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना शुरू होने जा रही है। इस योजना के शुरू होने के उपरांत ग्राहकों को घरद्वार पैसे पहुंचाने की सुविधा मिलेगी। पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारक को क्यूआर कार्ड (क्विक रिस्पांस) और टोल-फ्री नंबर भी दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के तहत अगर कॉल कर पैसे की जरूरत बताई जाए, तो डाकिया 48 घंटे के भीतर घर पहुंचकर खाताधारक को पैसे उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए पोस्टमैन को कमीशन भी मिलेगा। डाकघर इस योजना में ऑनलाइन जुड़े रहेंगे। इसके लिए खाताधारकों के चालू और बचत खाते खोले जाएंगे। ग्राहकों को डेबिट कार्ड मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे। डाक विभाग की यह सौगात आगामी समय में काफी कारगर सिद्ध होगी। लिहाजा बैंकों से लेन-देन के लिए डाकघर भी अब लोगों को राहत प्रदान करेंगे। बैंकों की तर्ज पर सभी तरह के खाते खोलने के साथ ही बैंकों की सहमति पर उपभोक्ताओं को जल्द ऋण भी देगा। डाकघर भी जल्द बैंक स्तर पर अपनी सेवाएं देंगे। वहीं, अब दूरस्थ गांव का खाताधारक भी ऑनलाइन भुगतान कर सकेगा। ट्रायल तौर पर शुरू की जाने वाली इस सुविधा में प्रधान डाकघर शामिल किया गया है। इस सेवा के शुरू होते ही डाकघर को पेमेंट बैंक में तबदील कर दिया जाएगा। हमीरपुर पोस्ट आफिस में पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी भी बैठ रहे हैं।

खाताधारकों को मिलेंगे कई फायदे

पोस्ट पेमेंट बैंक का खाताधारक को ऑनलाइन बैंकिंग, एसएमएस, डोर स्टेप बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग,  बिजली-पानी के बिल जमा करवाने, पोस्टल बैंकों में पैसे जमा करवाने, निकासी, बचत खाता खोलने, करंट अकाउंट व ड्राफ्ट, चेक से भुगतान आदि की सुविधा मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App