बधाल के पास से पहाड़ी गिरने से एनएच-5 बंद, गाडि़यां फंसी

By: Aug 10th, 2018 12:07 am

सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें, लोग हुए परेशान

रामपुर बुशहर – जिला किन्नौर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय मार्ग-5 बधाल के पास पहाड़ी गिरने से बंद हो गया। जिस कारण सड़क  के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और सैंकड़ों की तादाद में वाहन फंस गए। जिस कारण लोगों को कई घंटे परेशान होना पड़ा। सूचना के मुताबिक बधाल में गुरुवार को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पहाड़ी से भारी भरकम चट्टाने खिसक के सड़क पर गिर गई। बधाल में सड़क बंद होने से कोई भी व्यक्ति अपने काम पर तय समय पर नहीं पहुंच पाया और करीब तीन बजे तक जाम में ही फंसा रहा। जब इसकी सूचना राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ज्यूरी को लगी तो एक टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद स्थिति का जायजा लेने के बाद सड़क पर गिरी भारी भरकम चट्टानों को हटाने के लिए जेसीबी, लोडर और और ब्रेकर मंगवाना पड़ा। जिसकी सहायता से घंटों की मशकत करने के बाद सड़क को बहाल किया गया। विभाग ने कहा कि जिस प्वाइंट पर भू स्खलन हुआ है वहां पर अक्सर पहाड़ी से पत्थर गिरते रहते है। यहां पर सड़क के उपर की और खिसक रही भूमि को रोकना काफी मुश्किल है। एनए विभाग ने कहा कि वह कोशिश करेगा कि यहां पर प्वाइंट को थोड़ा खोलकर पीछे की तरप दिवार लगाई जाए।

तकलेच सड़क भी दस घंटे के लिए रही बंद

लगातार बारिश से नोगली तकलेच सड़क भी दस घंटे तक बाधित रहा। रात को 12 बजे राजपूरा के समीप सड़क के उपर से चट्टान दरक गई। जिस कारण यातायात बाधित रहा। लोक निर्माण विभाग को जैसे ही सूचना मिली विभाग ने तुरंत मौके पर जेसीबी और मजदूर भेजे। जिसके बाद गुरुवार सुबह दस बजे इस सड़क पर यातायात बहाल हो पाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App