बरसात की रात…थर-थर कांपा बिलासपुर

By: Aug 14th, 2018 12:13 am

बिलासपुर —इस बार अगस्त माह की खूनी बरसात ने बिलासपुर जिला में सोमवार को जिंदगी की रफ्तार रोक दी। मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। एनएच ही नहीं, बल्कि जिला के ज्यादातर संपर्क मार्गों पर भू-स्खलन के कारण भारी मात्रा में गिरे मलबे व चट्टानों की वजह यातायात ठप रहा और विभागीय कर्मियों की घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल करवाया जा सका। इसके चलते एचआरटीसी के लंबे व लोकल 35 रूट प्रभावित हुए हैं। राजस्व, आईपीएच सहित अन्य योजनाओं को लगभग पांच करोड़ के नुकसान का आकलन किया गया है, जबकि पीडब्ल्यूडी, आईपीएच व बिजली बोर्ड इत्यादि विभागों को हुए नुकसान का आकलन आठ से दस करोड़ किया गया है। हालांकि इसकी फाइनल रिपोर्ट फील्ड में जांच पड़ताल के बाद ही प्रशासन के पास पहुंचेगी। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे खड्डों के साथ ही नदी व नाले उफान पर हैं। बारिश से जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जान को नुकसान हुआ है तो वहीं माल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। बारिश से जिला भर में लगभग 98 सड़कें मलबा और चट्टानें गिरने की वजह से ठप हो गई, जिसकी वजह से निगम के 35 रूट बाधित हुए हैं और एक ही दिन में लगभग आठ लाख के करीब नुकसान का आकलन किया गया है। यदि पीडब्ल्यूडी की बात की जाए तो सूत्रों ने खुलासा किया है कि बरसात ने लोक निर्माण बिलासपुर को करीब चार करोड़ 38 लाख का नुकसान पहुंचाया है, जिसमें से सदर मंडल को 47 लाख, घुमारवीं मंडल को एक करोड़ 25 लाख व सबसे ज्यादा नयनादेवी मंडल को करीब तीन करोड़ 66 लाख के नुक्सान की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसी प्रकार यदि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की नुकसान की रिपोर्ट पर गौर करें तो 53 योजनाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि फील्ड में नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जो कि लाखों करोड़ों में हो सकता है। वहीं, बिलासपुर सर्किल में विद्युत बोर्ड को करोड़ों की चपत लगी है। हालांकि अभी तक नुकसान की पूरी रिपोर्ट सर्किल में नहीं पहुंची है, लेकिन सदर मंडल की बात करें तो यहां एक ही दिन में बरसात ने लगभग चार लाख गर्क कर दिए हैं। बोर्ड के सदर मंडल-एक के अधिशासी अभियंता ईं.एमएस गुलेरिया की मानें तो मंडल एक में करीब तीस बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं और घागस में ट्रांसफार्मर के तीन पोल टूट जाने से कस्बे की दुकानों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, जिन्हें अभी अस्थायी तौर पर ठीक किया जा रहा है। घागस ट्रांसफार्मर क ो अत्यधिक नुकसान की वजह इस क्षेत्र के कुछ घरों में एक से दो दिन तक बिजली की सप्लाई बाधित रह सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App