बांगतू में बाइक स्किड, दो युवक जख्मी

By: Aug 18th, 2018 12:05 am

 भावानगर —किन्नौर जिले के वांगतू के निकट कक्षस्थल नामक स्थान में एनएच-5 पर एक मोटर साइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार रात साढ़े 8 बजे के करीब एक मोटर साइकिल एचपी 25ए 2325 कक्षस्थल में नेशनल हाईवे में दुर्घनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण उसमें स्वार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। घायल हुए युवकों की पहचान 30 वर्षीय पंकज पुत्र विद्या सुख गांव दाखो तहसील कल्पा जिला किन्नौर और जगदेव 32वर्ष पुत्र फकीर चंद गांव कल्पा जिला किन्नौर के रूप में हुई है। दोनों युवक आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं।  एएसआई भावानगर जय सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनो ही घायल युवकों को घटनास्थल से जेएसडब्ल्यू कंपनी की एंबुलेस में परियोजना अस्पताल शोल्टू ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया। आईजीएमसी में दोनों युवकों का आईसीयू में उपचार चल रहा है। जिस जगह बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है वहां बाईक के टायर स्कीड होने के निशान है। इतना ही नहीं उस स्थान पर एक गाय भी मरी पाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App