बारिश…पीडब्ल्यूडी के डेढ़ करोड़ गर्क

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

हमीरपुर —रविवार रात को हुई भयानक बारिश से हमीरपुर में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कहीं मकानों पर ल्हासे गिर गए तो कहीं सड़क मार्ग टूट गए। बरसात का पानी हजारों टन मलबा लेकर लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर आ गिरा। एक दिन की बारिश से लोक निर्माण विभाग को डेढ़ करोड़ की चपत लगी है। वहीं, एनएच प्राधिकरण को भी करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा है। जहां लोक निर्माण विभाग की जहां 15 सड़कें बुरी तरह डैमेज हुई हैं, वहीं एनएच प्राधिकरण के अधीन आने वाला मोरसू पुल का बड़ा हिस्सा बारिश के कारण कुनाह खड्ड में समा गया। सड़क मार्ग से लेकर नींव तक का पूरा हिस्सा अचानक निकल गया। सुबह ही एनएच विभाग ने मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। बताया जा रहा है कि बारिश का पानी अकसर पुल पर खड़ा रहता था। इसकी निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया गया था। पानी की निकासी न होने के कारण सड़क मार्ग गिरा है। विभाग की मानें तो एक सप्ताह के भीतर पुल को सुचारू कर दिया जाएगा।  जेसीबी से नींव के पास पड़े मलबे को सोमवार के दिन ही हटा दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी विभाग के करीब 15 मार्ग बारिश के कारण अवरुद्ध हो गए। इनमें से दस मार्ग खोल दिए गए हैं, जबकि पांच मार्ग मंगलवार तक खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हमीरपुर में कुढियार से मसियाणा, नादौन से सुजानपुर, हमीरपुर से सुजानपुर, सुजनपुर से हमीपुर वाया कोट चौरी, पटलांदर, जोलसप्पड-नेरी, सासन-बलेटा व कंडरोला चौड़ रोड बुरी तरह डैमेज हुए हैं। इसके अलावा भी पांच अन्य संपर्क मार्गों को नुकसान पहुंचा है। अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग हमीरपुर विवेक शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App