बारिश…रामशहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त

By: Aug 18th, 2018 12:02 am

पेयजल योजनाएं-दूरसंचार सेवाएं चरमराई, दो घरों को भी पहुंचा नुकसान

रामशहर— क्षेत्र में रविवार शाम को हुई भारी बारिश से क्षेत्रवासियों का जन-जीवन, अस्त-व्यस्त एवं थम सा गया है। क्षेत्र में सड़क, पेयजल, दूरसंचार की व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा चुकी है। लोक निर्माण विभाग उपमंडल रामशहर के अधीन पड़ने वाली 50 सड़क मार्ग, जिनकी कुल लंबाई 225 किलोमीटर है। क्षेत्र के अधिकतर सड़क मार्ग, अवरूद्ध होने से लोगों को उपमंडल-नालागढ़ एवं तहसील कार्यालय रामशहर पैदल चलने पर मजबूर एवं भारी दिक्कतों का सामना झेलना पड़ रहा है। क्षेत्र में मंगलवार को भी नालागढ़-शिमला 16एच स्टेट हाई-वे सड़क मार्ग पर जगह-जगह पर भारी मलबा आ जाने के कारण अवरूद्ध था। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी विभागीय चार जेसीबी मशीनें एवं अन्य मशीनरी हायर कर मार्ग को युद्धस्तर पर खोलने में जुटे हैं। रामशहर-डोली-गंभरपुल, रामशहर नंड-स्वारघाट, रामशहर-चंमदार-क्यारी, रामशहर-बायला-सांई-बद्दी, रामशहर-धर्माणा एवं अन्य साथ लगते मार्ग आवाजाही के लिए बिलकुल बंद पडे़ हैं। क्षेत्र के किसानों एवं बागबानों की नकदी फसलें मार्ग अवरूद्ध होने के कारण खेतों में गल-सड़ एवं काफी आर्थिकी नुकसान झेलना पड़ रहा है। गुरुवार को हुई भारी बारिश से जाबल गांव के दो बाशिंदों के पक्के मकान में मलबा एवं दरक गए हैं। तहसीलदार रामशहर विमला पोखरियाल वर्मा ने बताया कि रामकिशन सपुत्र गीता राम को फौरी तौर पर दस हजार की सहायता राशि सरकार एवं प्रशासन की ओर से मुहैया एवं हल्का पटवारी को आंकलन कर रिपोर्ट तलब करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। नायब तहसीलदार डीआर चौधरी ने बताया कि 17 पटवार हल्का में हुई बारिश से 20 कच्चे रिहायशी मकान, 15 कच्ची पशुशाला, पांच लाख फसल का नुकसान एवं पीडि़त परिवाजन को 13 अगस्त को पैदल चलकर गांव जाबल का जायजा लेकर स्थानीय पंचायत प्रधान एवं स्थानीय बाशिंदों की अगवाई में देर शाम फौरी तौर पर रामशिन पुत्र दुर्गा राम को 10 हजार की सहायता राशि मुहैया करवा दी गई थी। उक्त पीडि़त परिवाजन का 90 प्रतिशत नुकसान एवं पटवारी एवं कानूनगों आंकलन कर शेष राशि भी शीघ्रातिशीघ्र सरकार एवं प्रशासन की ओर से मुहैया करवा दी जाएगी। हल्का की शेष रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App