बिना हाथों के स्टाइलिश हेयर कटिंग

By: Aug 18th, 2018 12:05 am

जिंदगी को अकसर संघर्ष का दूसरा नाम कहा जाता है। हम सभी अपनी जिंदगियों में आने वाली जरा-जरा सी परेशानियों से घबरा जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाकर वह कर दिखाया है, जो हमारे लिए असंभव होता। जी हां, ये हैरतअंगेज कहानी अर्जेंटीना के 20 वर्षीय गेब्रियल हेरेडिया की है। गेब्रियल के जन्म से ही हाथ नहीं थे। मगर उन्होंने अपने जीवन की इस बाधा को दरकिनार करते हुए सिर्फ 14 साल की उम्र में ही एक हेयरड्रैसर बनने की पहल की। परिवार, दोस्तों और स्कूल ने कभी भी गेब्रियल को भेदभाव महसूस नहीं होने दिया। गेब्रियल ने कहा कि मैंने अपने आपसे एक गिलास पानी की सेवा करना सीखा है। मैंने एक बाइक, मोटरसाइकिल और यहां तक कि कार चलाने के लिए भी सवारी करना सीखा है। आपको बता दें कि उनका इतनी छोटी उम्र में हेयरड्रैसर बनने की प्रेरणा उनकी मां बनी, जो खुद एक हेयरड्रैसर हैं। गेब्रियल ने हेयर कटिंग की शुरुआत शौकिया तौर पर की थी, लेकिन धीरे-धीरे दाढ़ी, बाल काटने, ट्रिमिंग करने की सभी तकनीकों को सीखने पर इस काम को ही अपना पेशा बनाने का फैसला किया। कुछ समय के बाद ही परिवार की मदद से गेब्रियल अपना पहला हेयर कटिंग सैलून खोलने में कामयाब हो गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App