बिल पास करने का किया विरोध

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

सोलन  —प्रदेश राजपूत महासभा के तत्त्वावधान में सोलन जिला की राजपूत कल्याण सभा की कार्यकारिणी की बैठक सभा के प्रधान डा. माधो राम वर्मा की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश राजपूत महासभा के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह ठाकुर तथा केएस जम्वाल प्रदेश महासचिव ने बैठक में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट के ऊपर मौलिक अधिकारों का हवाला देते हुए  लिए गए  निर्णय को पलटने हेतु बिल पास करने  का कड़ा विरोध किया गया। केंद्र सरकार द्वारा कुछ जातिगत संगठनों तथा जाति विशेष के लोगों के तुष्टीकरण हेतु बाहुल्य सामान्य वर्ग को प्रताडि़त करने के लिए अपनाए जा रहे हथकंडों की कड़ी निंदा की गई और केंद्र सरकार को इसके परिणामों के लिए चेतावनी दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से केंद्र सरकार के ऐसे रवैये के खिलाफ गांव स्तर तक सभी सामान्य वर्ग के लोगों विशेषकर युवाओं तथा महिलाओं को एकजुट कर संघर्ष के लिए तैयार रहने का भी आह्वान किया गया। बैठक में राजपूत तथा सामान्य वर्ग से जुड़ी अन्य लंबित समस्याओं जैसे आरक्षण को आर्थिक आधार पर करना, एससी-एसटी एक्ट  में न्याय प्रिय संशोधन करना, अंतरजातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि को बंद करना, एससी-एसटी कमिशन की तर्ज पर सामान्य वर्ग कमीशन का गठन करना आदि पर भी केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया कि वह इनके ऊपर शीघ्र कार्रवाई करें अन्यथा आक्रोश का गुबार फट जाएगा और सभी सामान्य वर्ग के लोग एकजुट होकर प्रदेशव्यापी संघर्ष करने पर मजबूर हो जाएंगे। बैठक में  केआर परिहार, नरेंद्र , सुरेंद्र, सुभाष, बाब ूराम ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर तथा नरेंद्र सिंह आदि ने विशेष रूप से भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App