बुखार आने पर तुरंत लें डाक्टर की सलाह

By: Aug 10th, 2018 12:18 am

धर्मशाला – प्रदेश के विभिन्न जिलों में फैली डेंगू की बीमारी को ध्यान में रखते हुए जिला कांगड़ा में लोगों से एहतियात बरतने को लेकर जिला प्रशासन ने आह्वान किया है। घरों के आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ ही पानी को गढ्डों में न रुकने तथा पानी के स्टोर करने वाले सामानों को साफ रखने के लिए कहा गया है। साथ ही जिला प्रशासन ने आह्वान किया है कि यदि किसी भी व्यक्ति में डेंगू बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत चिकित्सकों की सलाह लेकर उपचार शुरू किया जाए। डेंगू एक वायरस से होने वाली बीमारी है, जो एडीज नामक मच्छर के काटने से होता है। इस मच्छर के काटने पर विषाणु तेजी से मरीज के शरीर पर अपना असर दिखाते हैं, जिससे तेज बुखार और सिर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। यह केवल मच्छर के काटने से ही होता है। गर्मी और बरसात के मौसम में यह बीमारी तेजी से पनपती है। डेंगू के मच्छर हमेशा दिन में काटते हैं।  ऐसे किसी भी लक्षण पर मरीज को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवा लेनी चाहिए। अगर किसी भी व्यक्ति को उक्त लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखाई देता है, तो तुरंत डाक्टर के पास जाएं, डेंगू की जांच के लिए एनएस एक या एलाइजा टेस्ट किया जाता है जिसके आधार पर डॉक्टर तय करते हैं कि मरीज को डेंगू हुआ है या नहीं। उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार का कहना है कि लोगों को डेंगू और अन्य जीवाणु तथा वायरस जनित रोगों से बचाव को लेकर शिक्षित एवं जागर्क करने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने इस लोकोन्मुखी प्रयास में सभी से सक्रिय भागीदारी तथा इन रोगों से बचाव के लिए एहतियात बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से अपने घरों में पानी की टंकियों, कूलरों, गमलों की समय-समय पर सफाई करने का भी आग्रह किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App