बेरहम बारिश… करोड़ों बहा ले गई

By: Aug 15th, 2018 12:20 am

चंबा में दो दिन जमकर बरसे मेघ, नदी-नालों में उफान से दरकीं पहाडि़यां

चंबा — पहाड़ी जिला चंबा तीसा, सलूणी, पांगी, भरमौैर सहित विभिन्न दुर्गम क्षेत्रों में हुई बेरहम बारिश से जन जीवन पुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। रविवार से शुरू हुई बारिश अभी भी जारी है, जिससे विभिन्न विभागों को करोड़ों रुपए की चपत लगी है। वहीं किसानों बागवानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हर रोज की बारिश से हो रहे नुकसान का सही तरह से अभी तक आंकलन नहीं हो पाया है। रविवार रात को हुई बारिश से सलूणी, तीसा, बैरागढ़ व भरमौर सहित कई अन्य सड़क मार्ग भू-स्खलन की वजह से बंद हो गए थे, जिससे सोमवार को उक्त रूट की बसें जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाईं। वहीं विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को यह मार्ग वाहनों के लिए खोल दिए हैं। इसके साथ ही जोत सड़क मार्ग के अलावा भरमौर मार्ग सहित अन्य लिंक मार्ग अभी भी वाधित हैं। एनएच 154-ए चंबा पठानकोट सोमवार से ही बंद चल रहा है। जिससे कई गाडि़यां अधर में फंस गई हैं। मौसम के भयंकर रुख से चंबा में खड्डे एवं नदी नाले उफान पर आ गए हैं। इसके साथ ही कई घरों में पानी घुस जाने के साथ घरों के आस-पास बढ़े भू-स्खलन के खतरे ने लोगों की नींद हराम कर दी। खेत खलिहान पानी से पूरी तरह लबालब हो गए हैं। सड़कें तालाब बन जाने से जान जोखिम में डाल कर लोगों को जान जोखिम में डाल कर सफर करना पड़ रहा है। जोरदार बारिश के बाद कई गांव में सोमवार को भी अंधेरा छाया रहा। साथ ही लोगों के घरों तक पानी की सप्लाई भी नहीं हो पाई है। उधर, मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले दो दिनों के भीतर भी चंबा सहित इसके विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभिन्न विभागों के  अधिकारियों का कहना है कि बारिश के बाद बाधित हुई बिजली, पानी एवं सड़क सुविधा को जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मौसम के विकराल रुख को देखते हुए प्रशासन ने भी पहले से ही अलर्ट जारी कर लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App