बेसमेंट में पानी घुसने से भवन को खतरा

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

 नादौन —नादौन बस अड्डा के पास बने भवन के बेसमेंट में वर्षा का पानी घुस जाने से भवन मालिक ने इसके कभी भी गिर जाने की आशंका जताते हुए एसडीएम नादौन से शिकायत की है। इसके अलावा उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को भी इस बारे शिकायत की है। पीडि़त डा. रतन चंद निवासी गांव टिल्लू प्रथम ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके घर के पास ही सीवरेज का चैंबर बना दिया गया है। जिससे वर्षा होने पर इस चैंबर का पानी अकसर उसके भवन की बेसमेंट में घुस जाता है। जिससे हर बार ही वहां रखे सामान को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने बताया कि जब से यह चैंबर बनाया गया है तभी से उन्हें यह परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कई बार समस्या बारे आगाह किया था परंतु उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष तो बरसात के दिनों में इस चैंबर का पानी शहर के मुख्य बाजार में बहने लगा था साथ ही उनके घर में भी पानी आ गया था। रतन चंद ने बताया कि यदि इसी तरह से उनके भवन को पानी से नुकसान होता रहा तो भवन कभी भी क्षतिग्रस्त होकर गिर सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में विभाग ही उनके नुकसान का जिम्मेदार होगा। उन्होंने मांग की है कि या तो इस चैंबर को दोबारा उनके घर से कुछ दूर बनाया जाए या फिर इसकी अच्छी तरह से मरम्मत की जाए। उन्होंने बताया कि बुधवार को हुई नादौन शहर में भयंकर बरसात के चलते उनकी बेसमेंट में काफी पानी भर गया था जिसे मजदूर लगा कर बाहर निकाला गया। इस संबंध में नायब तहसीलदार मनोहर लाल ने बताया कि मौका देख कर हलका पटवारी को नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट देने को कहा है जबकि आईपीएच विभाग को समस्या के समाधान के लिए कहा गया है। विभाग के एसडीओ राजेश धीमान ने बताया कि समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App