भद्रोह नाला पर बहा पुल

By: Aug 16th, 2018 12:09 am

सलूणी —उपमंडल की ग्राम पंचायत स्नूह के भद्रोह नाला में निर्मित पुल के बारिश की भेंट चढ़ने से आठ गांवों का संपर्क मुख्यालय से कटकर रह गया है। बारिश के कारण नाले के तेज बहाव की चपेट में आकर किनारों की नींव कमजोर पड़ने से पुल टूटकर नाले में जा गिरा है। पुल के टूटने से अब लोगों को नाले के तेज बहाव के बीच जान जोखिम में डालकर आवाजाही को मजबूर होना पड़ रहा है। स्नूह पंचायत के सेरी गांव में वन विभाग की ओर से वर्ष 2008 में भद्रोह नाले पर लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए इस पुल का निर्माण कार्य करवाया गया था। मगर पिछले दो दिनों से जारी बारिश के चलते यह पुल टूटकर नाले में समा गया है। पुल के टूटने से अडाप, टुंडा, सेरी, चुटेड, भद्रोह, पंजाला व दुगली आदि गांवों का संपर्क उपमंडल मुख्यालय से कट गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल के जरिए इन गांवों के लोगों के अलावा काफी तादाद में नौनिहाल हाई स्कूल भद्रोह में रोजाना शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। ऐसे में पुल के टूट जाने से लोगों व स्कूली छात्रों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, और उन्हें मजबूरन नाले के बीचों बीच से गुजरना पड़ रहा है। उधर, स्नूह पंचायत के प्रधान फारूक बट्ट रिजवी ने बारिश के कारण भद्रोह नाला पर वन विभाग द्वारा निर्मित पुल के टूटने की पुष्टि की है। उन्होंने उपमंडलीय प्रशासन से जल्द पुल का नए सिरे से निर्माण करवाकर लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App