भुंतर जलमग्न, खोखण नाले ने मचाई तबाही

By: Aug 14th, 2018 12:10 am

भुंतर  —जिला कुल्लू  का खतरनाक खोखणनाला सोमवार सुबह एक बार फिर रौद्ररूप लेकर आया। नाला में पहाड़ी से आए मलबे ने देखते ही देखते भुंतर की मेन मार्केट को जलमग्न कर दिया। करीब आधा घंटा तक तबाही का कचरा साथ में बहाने वाले नाले के चलते मेन मार्केट के कारोबारियों को दिन भर के लिए दुकानों पर ताले लटकाने पड़े और देर शाम तक कीचड़ और मलबे को हटाने में जुटे रहे। नाले के उफान के कारण खोखण के पास से एक स्कूटी समेत चार वाहन भी इसकी चपेट में आकर बह गए। वहीं नगर पंचायत और प्रशासन की टीम भी कीचड़ को हटाने के लिए जुटी रही। इसके बाद भुंतर वासियों के लिए सालों से टेंशन का कारण रहा खोखण नाला आफत बनकर आया। जानकारी के अनुसार खोखण से होते भुंतर शहर में जब पानी पहुंचा तो यहां की मेन मार्केट में घुस गया। हालात इस कदर हो गए कि यहां स्थित पुराने पुल पर ही पानी बहने लगा। सालों बाद उफान पर नाले को देख शहरवासी सहम उठे और अपनी दुकानों को बचाने में लगे। जानकारी के अनुसार मेन मार्केट में इस कदर कीचड़ ही कीचड़ जमा हो गया कि बाजार हर तरफ मलबा नजर आने लगा। दिन भर दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर जमा हुए कीचड़ को हटाने में लगे रहे जिसके कारण दुकानों को बंद रखना पड़ा और कारोबार प्रभावित हुआ। बता दें कि कुछ साल पहले भी भुंतर शहर को खोखण नाले ने तबाही का दर्द दिया था और तब से इसे अतिसंवेदनशील माना जाता है। उधर, मूसलाधार बारिश से मची तबाही के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और स्थिति का जायजा लेना आरंभ कर दिया। कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने घाटी में हुई तबाही का जायजा लिया तो भुंतर में नगर पंचायत की टीम ने मोर्चा संभाला। देर शाम तक मार्केट में घुसे कचरे को हटाने का कार्य चल रहा था और मंगलवार को भी जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App