मंडी में तीन की मौत बल्ह घाटी जलमग्न

By: Aug 14th, 2018 12:01 am

मंडी— छोटी काशी पर 12 अगस्त की रात फिर बेहरहम साबित हुई है। भयकंर बारिश के कारण जिला भर में काफी नुकसान हुआ है। बाढ़ और भू-स्खलन से जिला में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। धर्मपुर उपमंडल के तडून गांव में भारी बारिश के कारण मलबा गिरने से सत्या देवी पत्नी तारा चंद की मौत हुई है, जबकि बाखली के समीप पंडोह डैम में दूध की गाड़ी गिर जाने से गोहर उपमंडल के झोट गांव निवासी खेम सिंह पुत्र नवरात्रु की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण सुकेती में आई बाढ़ के कारण बल्ह घाटी में करोड़ों का नुकसान हुआ है। डडौर से लेकर गुटकर तक 11 पंचायतों की हजारों बीघा भूमि जलमग्न हो गई है। इसके साथ सैकड़ों परिवारों के घरों, दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पानी घुस गया। पूरा दिन मंडी जिला की बल्ह घाटी और एनएच 21 व 154 पर जिंदगी की रफ्तार थमी रही। बल्ह की बाढ़ में फंसे 14 लोगों को प्रशासन ने बड़ी मुशिकल से निकाल कर उनकी जान बचाई है। सोमवार को जहां मंडी जिला के सरकारी व निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया, वहीं मंगलवार की भी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। रविवार को हुई बरसात के जिला भर में 15 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और नौ गोशालाएं भी गिर गईं, जिससे कारण दो गउओं व एक भैंस की मौत हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App