मणिकर्ण में बादल फटा, रामपुर में दो बहे

By: Aug 19th, 2018 12:10 am

हिमाचल में मानसून का कहर जारी…

कुल्लू— कुल्लू में मणिकर्ण के पास छलाल और रसोल गांवों में बादल फटने भारी तबाही मची है। इससे लाखों की संपत्ति को नुकसान हुआ है। बता दें कि शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को मणिकर्ण घाटी में तेज बारिश हुई। इसी बीच मणिकर्ण घाटी के वाम तट के रसोल और छलाल क्षेत्र में बादल फटने से तबाही हुई है। बादल फटने से रसोल और छलाल गांवों के साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई। इस बाढ़ की भेंट दो मकान और 11 घराट और एक पुलिया चढ़ गए हैं। वहीं, दस के करीब घरों को खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा बाढ़ की भेंट लोगों की कई बीघा जमीन भी चढ़ गई है, जिसमें फसलें और बागीचे पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक किए गए प्रशासनिक आकलन के अनुसार इस बाढ़ से 18 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनके दो मकान और 11 घराटों के साथ-साथ जमीन भी बह गई है। आकलन के अनुसार बादल फटने से नाले में आई बाढ़् के कारण छलाल गांव के मान चंद पुत्र आती राम का एक मंजिला तीन कमरों का मकान, एक घराट और 2-0 बीघा भूमि बह गई है, जबकि ललित पुत्र तारा चंद का एक घराट, राज कृष्ण पुत्र ज्ञान चंद की 1-0 बीघा भूमि, दिले राम पुत्र आती राम की 1-0 बीघा भूमि, तेज राम पुत्र दया राम की 0-4 बीघा भूमि, नौला राम पुत्र टिकम राम चौणी की 0-10 बीघा भूमि, जिंदू राम पुत्र मोती राम का एक घराट, 0-10 बीघा जमीनए धनी राम पुत्र किशनू का एक घराट, मनोहर लाल पुत्र मेहरू राम 0-4 बीघा भूमि और फागणू राम पुत्र जीत राम की 0-4 बीघा भूमि के साथ साथ नरेश कुमार पुत्र होतम राम की 1-0 बीघा भूमि बह गई है। इसके अलावा रसोल में भादर सिंह पुत्र दासू का दो कमरों का एक मकान, शिवदासी पत्नी वीरसरन का एक घराट, काउड़ी देवी पत्नी बुध राम एक घराट, ओमशंकर पुत्र डोभा राम एक घराट, मनी राम पुत्र उछवे राम एक घराट, तुलसी राम पुत्र रामनाथ का एक घराट और रूम सिंह पुत्र राहणी राम का भी एक घराट बह गया है। उधर, उपायुक्त यूनुस का कहना है कि सूचना मिलने के बाद प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए भेजी गई और आकलन करने में जुटी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App