‘मत करदे नशा, नशा बुरा होंदा’ का विमोचन

By: Aug 14th, 2018 12:03 am

शिमला— प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत ने नशामुक्ति का संदेश देने वाला लोकगीत गाया है। उनकी इस रचना का विमोचन सोमवार को राजभवन में आचार्य देवव्रत ने किया। इंद्रजीत ने नशामुक्त हिमाचल पर बने लोकगीत ‘मत करदे नशा-नशा बुरा होंदा’ तैयार किया है, जो 15 अगस्त को आई सूर स्टूडियो यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज करेगा। राज्यपाल ने हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत को गाना गाने के लिए कहा और इंद्रजीत ने राज्यपाल को यह गाना सुनाया। इस अवसर पर लोकगायक इंद्रजीत ने कहा कि उन्होंने यह गाना हिमाचली युवाओं को समर्पित किया है, जो नशे में फंसकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं। उन्होंने भविष्य में भी लोक गायकी के माध्यम से इस तरह की बुराई को खत्म करने के प्रयास पर बल दिया। इस अवसर पर निश्चिंत नेगी और आई सुर स्टूडियो के निदेशक सुरेश सुर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर लोक गायक इंद्रजीत ने पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App