ममलीग में अंडर-19 टूर्नामेंट का आगाज

By: Aug 9th, 2018 12:05 am

कंडाघाट —हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने छात्रों का आह्वान किया है कि नशा मुक्त हिमाचल की परिकल्पना को साकार करें और न तो स्वयं नशा करें तथा न ही अपने किसी साथी को नशा करने दें। डा. बिंदल बुधवार को  कंडाघाट उपमंडल  के तहत पड़ने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में अंडर-19 वर्ग के छात्रों की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित छात्रों, अध्यापकों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। तीन दिवसीय इस खेल प्रतियगिता में कंडाघाट आंचल के 25 विद्यालयों के 385 छात्र भाग के रहे हैं। वालीबाल, कबड्डी खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती सहित मार्चपास्ट की विजेता टीमें 23-25 अगस्त, 2018 तक नालागढ़ के खेड़ा नैनवाल में आयोजित जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी। डा. बिंदल ने इस अवसर पर उपस्थित छात्रों एवं अन्य को ‘नशीली दवाओं को कहें न’ की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि नशामुक्त हिमाचल युवा वर्ग एवं छात्रों के सहयोग से ही बन सकता है। छात्रों को नशे को न कहने का संकल्प जीवनभर निभाना होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में पेयजल की समस्या के निदान के लिए शीघ्र ही 50 हजार रुपए उपायुक्त सोलन के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ममलीग में पार्किंग की समस्या के निदान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने ममलीग बाजार में विभिन्न कार्यों के लिए दो लाख रुपए उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार ने इस अवसर पर कहा कि समूचे क्षेत्र का विकास डा. राजीव बिंदल की देन है। सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे डा. राजेश कश्यप ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App